लॉगिन

डीलर मीट में 2017 बजाज पल्सर 200एनएस नए कलर ऑप्शन में शोकेस हुई

हमने आपको हाल ही में बताया था कि जनवरी 2017 में बजाज पल्सर 200एनएस की वापसी होने वाली है। इस बाइक में कई बदलाव किए जाएंगे।
Calendar-icon

द्वारा सुवासित दत्त

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 28, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • पल्सर एनएस 200 टर्की में प्राइवेट डीलर मीट में शोकेस किया गया
  • भारत में इस बाइक को जनवरी 2017 मध्य तक लॉन्च किया जाएगा
  • बाइक के नए वर्जन में स्पोर्ट फ्यूल इंजेक्शन और सिंगल-चैनल एबीएस लगा होगा
हमने आपको हाल ही में बताया था कि जनवरी 2017 में बजाज पल्सर 200एनएस की वापसी होने वाली है। इस बाइक में कई बदलाव किए जाएंगे। हाल ही में टर्की में आयोजित कंपनी के डीलर मीट में 2017 पल्सर एनएस 200 को शोकेस किया गया जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। भारत में पल्सर एनएस 200 की बिक्री 2015 में बंद कर दी गई थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी बिक्री लगातार जारी थी।
 
2017 बजाज पल्सर 200 एनएस टर्की


2017 बजाज पल्सर 200एनएस (नेकेड स्पोर्ट्स) को नया डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया है। बाइक के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। टर्की में बिक्री के लिए उपलब्ध 2017 बजाज पल्सर एनएस 200 में 199.5 सीसी, ट्रिपल-स्पार्क टेक्नोलॉजी के साथ सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। ये इंजन 24 बीएचपी का पावर और 18.3Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा इस इंजन को यूरो4 मानक पर तैयार किया गया है। उम्मीद है कि इस बाइक को सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम से भी लैस किया जा सकता है।
 
2017 बजाज पल्सर 200 एनएस टर्की

हालांकि, बजाज पल्सर एनएस 200 का प्रोडक्शन कंपनी ने कभी भी आधिकारिक तौर पर बंद नहीं किया था। 2015 में पल्सर एडवेंचर स्पोर्ट रेंज को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने अस्थाई तौर पर इसकी बिक्री रोक दी थी। कंपनी बहुत जल्द अपनी सभी बाइक रेंज के इंजन को BSIV मानकों के मुताबिक लैस कर देगी।

कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप मॉडल बजाज डोमिनार 400 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। ये कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है।

फोटो साभार: Kemal Diner
Calendar-icon

Last Updated on December 28, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

बजाज पल्सर एनएस 200 पर अधिक शोध

लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें