लॉगिन

हीरो ने भारत में लॉन्च की नई 2018 सुपर स्प्लेंडर, कीमत Rs. 57,190

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी 2018 सुपर स्प्लेंडर लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 57,190 रुपए रखी गई है. हीरो का कहना है कि जवान नौकरीपेशा लोगों को टार्गेट करके बाइक को बनाया गया है. हीरो के पास फिलहाल बाज़ार में 125cc मोटरसाइकल के 55 % शेयर हैं. टैप कर जानें कितनी अपडेट हुई बाइक?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 8, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नई हीरो सुपर स्प्लेंडर में नया 125cc इंजन लगाया गया है
  • कंपनी ने बाइक में हीरो का आइडल स्टाट-स्टॉप सिस्टम दिया है
  • भारत के 125cc बाइक सैगमेंट में हीरो फिलहाल 55 % शेयर हैं
हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2017 में अपनी 2018 बाइक रेन्ज शोकेस की थी और हमें इन बाइक्स को चलाने का मौका भी मिला था. अब कंपनी ने भारत में अपनी 2018 सुपर स्प्लेंडर लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 57,190 रुपए रखी गई है. हीरो का कहना है कि जवान नौकरीपेशा लोगों को टार्गेट करके इस बाइक को बनाया गया है. हीरो मोटोकॉर्प के पास फिलहाल बाज़ार में 125सीसी मोटरसाइकल के 55 % शेयर हैं. कंपनी ने 2018 सुपर स्प्लेंडर में 125सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है. यह इंजन 7500 rpm पर 11.24 bhp पावर और 6000 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. हीरो ने नई सुपर स्प्लेंडर में हीरो i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है.
 
2018 hero super splendor
नई हीरो सुपर स्प्लेंडर में नया 125cc इंजन लगाया गया है
 
हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि 2018 सुपर स्प्लेंडर पिछले मॉडल की तुलना में 27 % ज़्यादा पावर और 6 % ज़्यादा टॉर्क जनरेट करने वाला है और इसकी टॉप स्पीड 94 किमी/घंटा हो गई है. हीरो ने नई सुपर स्प्लेंडर को 5 नए कलर्स - व्हाइट और पर्पल, ब्लैक और फेयरी रैड, ब्लैक और सिल्वर, कैंडी ब्लेजिंग लैड और हेवी ग्रे में उपलब्ध कराया है. फीचर्स की बात की जाए तो 2018 सुपर स्प्लेंडर में ऑटो-हैडलैंप ऑन, साइड-स्टैंड इंडिकेटर्स के साथ नई सीट और सीट के अंदर स्टोरेज भी दिया है. गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प भारत के सबसे पसंदीदा बाइक ब्रांड्स में से एक है, ऐसे में कंपनी को इस अपडेटेड आईकॉनिक बाइक से भी काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो ने पेश की डुएट 125 और माइस्ट्रो एज 125, जानें क्या खास है स्कूटर्स में
 
2018 hero super splendor
भारत के 125cc बाइक सैगमेंट में हीरो फिलहाल 55 % शेयर हैं
 
हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स और कस्टमर केयर हेड अशोक भसीन ने कहा कि, “भारत में हर सेकंड जो मोटरसाइकल बेची जाती है वो हीरो बाइक होती है. घरेलू मोटरसाइकल बाज़ार में 125cc सैगमेंट पर हीरो मोटोकॉर्प ने अपना वर्चस्व 55 % से भी ज़्यादा मार्केट शेयर्स के साथ बनाया हुआ है. इस वर्चस्व को कायम रखने के लिए नए और स्टाइलिश लुक के साथ परफॉर्मेंस ओरिएंटेड सुपर स्प्लेंडर जनता के लिए लॉन्च की गई है. नई स्प्लेंडर ने भारत के सबसे विश्वस्नीय ब्रांड होने का टैग अब भी अपने नाम कर रखा है और हमें उम्मीद है कि देशभर के लोगों को ये नई बाइक काफी पसंद आने वाली है.”

ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो ने किया पहली एडवेंचर बाइक का डेब्यू, जानें कितनी दमदार है एक्सपल्स
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

हीरो सुपर स्पलेंडर पर अधिक शोध

लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें