लॉगिन

होंडा मोटरसाइकल ने भारत में लॉन्च की 2018 CB 125 शाइन SP, शुरुआती कीमत Rs. 62,032

होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने 2018 CB 125 शाइन SP सवारी मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 62,032 रुपए रखी है वहीं CBS के साथ 2018 CB शाइन SP की एक्सशोरूम कीमत 66,508 रुपए रखी गई है. बाइक में अपडेटेड 125cc का इंजन लगाया गया है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 22, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने 2018 CB 125 शाइन SP सवारी मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है. कंपनी ने ड्रम ब्रेक वाली बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 62,032 रुपए रखी गई है. CB शाइन SP के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 64,518 रुपए रखी गई है और इसके CBS के साथ आने वाले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत सबसे ज़्यादा 66,508 रुपए है. बाइक में अपडेटेड 125cc का इंजन लगाया गया है जो हाल ही में 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई. इसके साथ ही एचएमएसआई ने अपना पूरा मोटरसाइकल और स्कूटर लाइन-अप भी पेश किया गया. अपडेटेड CB शाइन SP में ज़्यादातर कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं, वहीं बाइक में पुराने मॉडल वाला ही 125cc का इंजन लगाया गया है.
     
    2018 honda cb shine sp
    CBS के साथ आने वाले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत सबसे ज़्यादा 66,508 रुपए है
     
    होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने 2018 CB 125 शाइन SP के टैंक डिज़ाइन को रिवाइस किया है और नए बॉडी डेकल्स दिए गए हैं. बाइक में ऐनेलॉग डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें सर्विस इंडिकेटर और घड़ी लगी है. बाइक का इंजन 124.73cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड है. यह इंजन 7500 rpm पर 10.16 bhp पावर और 5500 rpm पर 10.30 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. सस्पेंशन की बात करें तो CB शाइन SP के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए हैं, वहीं पिछले हिस्से में ट्विन शॉक्स लगाए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में मिस्टर खिलाड़ी ने दी सुरक्षित यात्रा की नसीहत, चालकों के लिए ये बोले अक्षय
     
    2018 CB 125 शाइन SP के बेस वेरिएंट में दोनों व्हील्स को ड्रम ब्रेक्स दिए हैं, वहीं CBएस वाली शाइन SP के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ विकल्प के तौर पर कॉम्ब-ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. ज़्यादा माइलेज के लिए बाइक में 18-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ लो रेसिस्टेंस टायर दिए गए हैं. हीरो ग्लैमर जैसे ही होंडा की CB शाइन SP और CB शाइन 125cc सैगमेंट की विश्व में सबसे ज़्यादा बिकने वाली  मोटरसाइकल में से एक हैं. ये अपडेट्स कंपनी को इस सैगमेंट में मजबूती देंगे क्योंकि बाज़ार में जनवरी 2018 से ही एक नया प्रतिद्वंदी आया है जो 2018 बजाज डिस्कवर 125 है.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: होंडा की इस बाइक पर आया तापसी का दिल, जानें क्या बोलीं मिस पन्नू
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    होंडा सीबी शाइन एसपी पर अधिक शोध

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें