लॉगिन

2019 बजाज पल्सर 150 निऑन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 64,998

बजाज ने भारत में 2019 एडिशन पल्सर 150 लॉन्च की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 64,998 रुपए रखी गई है. टैप कर जानें कैसी है 2019 प्लसर 150?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 29, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने भारत में 2019 एडिशन पल्सर 150 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 64,998 रुपए रखी गई है. 2019 बजाज पल्सर 150 ‘निऑन' कलेक्शन नाम इसे कंपनी द्वारा दिया गया है जो नए कलर ग्राफिक्स के साथ आती है और इसे ब्लैक पेन्ट स्कीम का कंट्रास्ट दिया गया है. कंपनी ने बजाज पल्सर के निऑन एडिशन को बाइक की बेस ट्रिम के साथ उपलब्ध कराया है जो पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ आती है. इससे कंपनी पल्सर के एंट्री लेवल मॉडल को और ज़्यादा बढ़ावा देने का प्रयत्न कर रही है. भारत में बजाज पल्सर 150 का मुकाबला होंडा CB यूनिकॉर्न 150, हीरो अचीवर 150, यामाहा SZ-RR जैसी बाइक्स से होता आ रहा है.
     
    a69eq9e8
    पल्सर 150 निऑन को ब्लैक पेन्ट स्कीम का कंट्रास्ट दिया गया है
     
    इस लॉन्च के मौके पर बजाज ऑटो के मोटरसाइकल डिविज़न के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा कि, “बजाज पल्सर पिछले 17 सालों से भारत में नंबर 1 स्पोर्ट्स बाइक बनी हुई है. पल्सर 150 निऑन ताज़े लुक के साथ लाजवाब रोड परफॉर्मेंस वाली ये बाइक एकबार फिर तैयार है जब वो ग्राहकों को 100-110cc बाइक्स से ज़्यादा दमदार बाइक खरीदने के लिए आकर्षित करेगी.” 2019 बजाज पल्सर नए कलर्स - निऑन रैड, निऑन येल्लो के साथ मैट ब्लैक पेन्ट स्कीम और निऑन सिल्वर एक्सेंट में उपलब्ध कराई गई है. यह निऑल हाईलाइट बाइक के हैडलैंप आईब्रो, पल्सर लोगो, पिछली ग्रैब रेल और पिछले हिस्से में लगे 3D लोगों में दिए गए हैं. बाइक के ब्लैक अलॉय व्हील्स पर भी निऑन वर्क दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : KTM 125 ड्यूक ₹ 1.18 लाख कीमत पर भारत में लॉन्च, जानें कितनी खास है बाइक
     
    q2qfvljc
    निऑन सिल्वर एक्सेंट में भी उपलब्ध कराई गई है
     
    तकनीकी रूप से बजाज ने 2019 एडिशन पल्सर 150 निऑन में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है. सामान्य पल्सर की तरह इस एडिशन में भी 149cc का सिंगल-सिलेंडर DTS-i इंजन दिया गया है जो 8000 rpm पर 13.8 bhp पावर और 6000 rpm पर 13.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. जहां अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, वहीं पिछला हिस्सा ट्विन शॉक सस्पेंशन से लैस है. ब्रेकिंग की बात करें तो पल्सर 150 के अगले व्हील में 240mm का डिस्क दिया गया है वहीं पिछले व्हील में 130mm का ड्रम ब्रेक उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल कंपनी ने इस बाइक के साथ एबीएस नहीं दिया है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें