लॉगिन

2019 बजाज V15 और ज़्यादा दमदार इंजन के साथ लॉन्च, कीमत Rs. 67,187

बजाज V15 को कंपनी ने भारत में 2016 में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने 150cc की मोटरसाइकल को पहला बड़ा अपडेट दिया है. टैप कर जानें इंजन के बारे में...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 24, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज V15 को कंपनी ने भारत में 2016 में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने 150सीसी की मोटरसाइकल को पहला बड़ा अपडेट दिया है. 2019 बजाज V15 भारत के सभी शहरों की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और इस बाइक की मुंबई में एक्सशोरूम कीमत 67,187 रुपए रखी गई है. नई बाइक कई सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है, खासतौर पर इसमें हुआ तकनीकी बदलाव के साथ. कंपनी ने बाइक के पावर को और बढ़ा दिया है और इसे दर्शाने के लिए बाइक में ‘पावर अप' की बैजिंग भी दी गई है. बाइक में नए ग्राफिक्स के साथ बदला हुआ गियर शिफ्ट पैटर्न दिया है जो बाइक में हुए बदलाव का हिस्सा है.
     
    बजाज ऑटो ने 2019 बजाज V15 पावर अप में समान 149.5cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 12.8 bhp पावर जनरेट करता है, पुराने मॉडल के मुकाबले यह इंजन 1 bhp पावर ज़्यादा जनरेट करता है. बाइक का इंजन 13 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जो समान ही है. बाइक का ट्रांसमिशन समान 5-स्पीड रखा गया है, लेकिन अब बाइक के साथ 1डाउन और 4अप गयिर पैटर्न दिया गया है. 2019 बजाज V15 पावर अप के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : KTM 390 एडवेंचर देश में टेस्टिंग के वक्त पहली बार स्पॉट, 2019 के मध्य में लॉन्च!
     
    ब्रेकिंग की बात करें तो बजाज ने नई V15 के अगले व्हील में 240mm का डिस्क दिया है, वहीं बाइक के पिछले हिस्से में 130mm का ड्रम में ड्रम ब्रेक लगाया गया है. कंपनी ने बाइक में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दिया है, उम्मीद है कि कंपनी अप्रैल 2019 की डेडलाइन से पहले ही बाइक में ABS उपलब्ध कराएगी. बता दें कि भारतीय नौसेना से रिटायर हुए जहाज INS विकरांत का लोहा इस बाइक में मिलाया गया है. बजाज ने इस जहाज के लोहे को निकालकर बजाज V15 के उत्पादन में इस्तेमाल किया है. भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा यूनिकॉर्न 150, यामाहा SZ-RR और हीरो अचीवर जैसी अन्य बाइक्स से होगा.

    इमेज सोर्स : बाइकवाले.कॉम
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें