लॉगिन

2020 BMW S 1000 XR भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 20.90 लाख

BMW मोटरराड ने भारत में बिल्कुल नई BMW S 1000 XR लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 20.90 लाख रखी गई है. जानें कितनी दमदार है बाइक?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    BMW मोटरराड ने भारत में बिल्कुल नई BMW S 1000 XR लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 20.90 लाख रुपए रखी गई है. S 1000 XR को सभी BMW मोटरराड डीलरशिप नेटवर्क के ज़रिए ऑर्डर किया जा सकता है और ये बाइक भारत में पूरी तरह आयातित तौर पर बेची जाएगी. कंपनी ने नई बाइक को दो रंगों - आइस ग्रे और रेसिंग रैड में उपलब्ध कराया है. S 1000 XR BMW की स्पोर्ट टूरिंग ऐडवेंचर मोटरसाइकिल है जिसे पूरी तरह अपडेटेड डिज़ाइन, फीचर्स और इलैक्ट्रॉनिक्स के साथ अपडेटेड इंजन दिया गया है जो नई BMW S 1000 RR पर आधारित है. 2020 S 1000 XR के साथ बदले हुए एयरोडायनामिक्स, फुल एलईडी लाइटिंग, नए सस्पेंशन और पूरी तरह नया इलैक्ट्रॉनिक्स सूट दिया गया है.

    nmqb5d5S 1000 XR को सभी BMW मोटरराड डीलरशिप नेटवर्क के ज़रिए ऑर्डर किया जा सकता है

    BMW मोटरराड की भारत में अब ये सबसे महंगी स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल बन गई है. ये मोटरसाइकिल का नई जनरेशन वाला मॉडल है जिसका डेब्यू 2019 EICMA मोटरसाइकिल शो में किया गया था. नई S 1000 XR में हुआ सबसे बड़ा बदलाव नए सिमेट्रिक हैडलाइट्स हैं. बाइक के बॉडी पेनल्स को नई डिज़ाइन दी गई है और फ्यूल टैंक को भी तराशा हुआ लुक दिया गया है. नई S 1000 XR के साथ अपडेटेड 999cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11,000 आरपीएम पर 165 बीएचपी पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    op88jmtsसिर्फ 3.3 सेकंड में ही ये बाइक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है

    बाइक के चौथे, पांचवें और छठे गियर का रेशो काफी बढ़ा हुआ है जिसकी मदद से सिर्फ 3.3 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा रखी गई है. नई BMW S 1000 XR को चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें रेन, रोड, डायनामिक और डायनामिक प्रो शामिल हैं, इन्हें पूरी तरह कस्टमाइज़ किया जा सकता है जिसमें थ्रॉटल रिस्पॉन्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ व्हीली कंट्रोल आते हैं. फीचर्स की बात करें तो बाइक के साथ सामान्य तौर पर डायनामिक ESA, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल, डायनामिक इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : रडार के आधार पर चलने वाला अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल पेश करेगी BMW मोटरराड

    dk0f8gcS 1000 XR के साथ 6.5-इंच कलर, TFT स्क्रीन दिया गया है

    इसके अलावा S 1000 XR के साथ कई और फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6.5-इंच कलर, TFT स्क्रीन दिया गया है जो BMW मोटरराड कनेक्टिविटी, कनेक्टेड ऐप के काम आता है. इसकी सहायता से रोज़ाना इस्तेमाल कि लिए नेविगेशन के साथ-साथ बाएं हैडलबार पेनल पर मल्टी-कंट्रोलर के ज़रिए नेविगेशन आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. BMW S 1000 XR प्रो के साथ सामान्य रूप से दिए गए डायनामिक पैकेज में कीलेस इग्निशन, डायनामिक ESA प्रो, गियर शिफ्ट असिस्टेंट प्रो, हीटेड ग्रिप्स और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक के साथ वैकल्पिक पुर्ज़ों की व्यापक रेन्ज भी पेश की है जिसमें सेफ्टी और टूरिंग ऐक्सेसरीज़ उपलब्ध कराई गई हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें