लॉगिन

भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन ह्यून्दे i20, कीमतें Rs. 6.79 लाख से शुरू

नई ह्यून्दे i20 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (O). कार की नई जनरेशन के साथ बहुत कुछ बदल गया है और इसलिए हम आपको इसके हर पहलू से रूबरू करा रहे हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 5, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने देश में नई जनरेशन i20 को लॉन्च कर दिया है. कार की कीमतें रु. 6.79 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होती हैं. i20 कंपनी के नए K प्लेटफ़ॉर्म पर बनी है और पहले से लंबी और चौड़ी है, साथ ही व्हीलबेस भी ज़्यादा है. कार दोनो पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें रु 6.79 लाख से शुरू होती हैं और रु 11.17 लाख तक जाती हैं. वहीं डीज़ल मॉडल की कीमतें रु. 8.19 लाख और रु 10.59 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच हैं.

    2020 ह्यून्दे i20 कीमतें: (एक्स-शोरूम, भारत)

    इंजन गियरबॉक्स मैग्ना स्पोर्ट्ज़ एस्टा एस्टा(O)
    1.2-लीटर 5MT रु 6,79,900 रु 7,59,900 रु 8,69,900 रु 9,19,900
    1.2-लीटर IVT रु 8,59,900 रु 9,69,900
    1.0-लीटर IMT रु 8,79,900 रु 9,89,900
    1.0-लीटर 7DCT रु 10,66,900 रु 11,17,900
    1.5-लीटर डीज़ल 6MT रु 8,19,900 रु 8,99,900 रु 10,59,900

    डिज़ाइन

    7mpi1hoc

    नई ह्यून्दे i20 को हर तरफ से नया लुक दिया गया है.

    ह्यून्दे i20, एक बिल्कुल नई डिज़ाइन के साथ आई है. कोरियाई कार कंपनी का कहना है कि कार को चार चीज़ों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो हैं आकार, प्लेटफॉर्म, डिज़ाइन और तकनीक. सामने आपको ग्लॉस ब्लैक हनीकोम्ब ग्रिल और स्वेप्टबैक हेडलाइट्स मिलती हैं. साथ ही एलईडी डीआरएल हैं, लेकिन वो थोड़े साधारण सी दिखती हैं. बोनट पर भी बढ़िया डिज़ाइन है और कार में प्रोजैक्टर फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं.

    यह भी पढ़ें: तीसरी जनरेशन ह्यून्दे i20 होगी अबतक की सबसे सुरक्षित मॉडल

    frafaf2c

    एक क्रोम की पट्टी ज़ेड आकार की एलईडी टेल लाइट्स को जोड़ती है.

    पीछे ज़ेड आकार की एलईडी टेल लाइट्स आपका ध्यान ज़रूर आकर्षित करेंगी. इन दोनो को एक क्रोम की पट्टी जोड़ती है जो बढ़िया दिखती है. यहां दोनो तरफ दो खड़े सपॉएलर लगाए गए हैं जो चलाने के मज़े को भी बढ़ाते हैं. आपको कार में 16-इंच के अलॉय व्हील मिल जाएंगे. कार की लंबाई 10 मिमी बढ़ गई है और अब यह 3995 मिमी है. यह पहले से 41 मिमी चौड़ी भी है, लेकिन ऊंचाई उतनी ही है. व्हीलबेस भी 10 मिमी तक बढ़ गया है और ह्यून्दे का कहना है कि पिछली सीट पर अब ज़्यादा जगह मिलेगी.

    कैबिन

    k53hm5gs

    कार के अंदर कई तरह के प्रिमियम फीचर्स की भरमार है.

    केबिन भी बड़े पैमाने पर बदल गया है. यहां दो-टोन ट्रीटमेंट, लैदरेट अपहोल्स्ट्री और कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग ने i20 को पहले से ज़्यादा प्रीमियम बना दिया है. एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसके साथ बढ़िया एनीमेशन मिलता है और टीएफटी स्क्रीन पर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी बहुत सारी जानकारी है मिल जाती है. डैशबोर्ड पर एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ आता है.

    यह भी पढ़ें: नई जनरेशन ह्यून्दे i20 को मिलेगा सनरूफ, कई अन्य प्रिमियम फीचर

    9iu400q

    कंपनी का कहना है कि कि पिछली सीट पर अब ज़्यादा जगह मिलेगी.

    Hyundai i20 अब Bluelink कनेक्टिविटी के साथ आई है, जो इसे एक कनेक्टेड कार बनाती है, जो कि सेगमेंट में पहली बार है. कार में रियर ऐसी वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग भी है.

    इंजन

    105dg2qs

    नई i20 में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलेगा.

    कार में तीन इंजन विकल्प हैं - 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल. जबकि मैनुअल गियरबॉक्स 1.2 पेट्रोल और 1.5 डीज़ल दोनों के साथ उपलब्ध है, 1.0 टर्बो में इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा. दोनों पेट्रोल इंजन एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आए हैं, 1.2 पेट्रोल में सीवीटी है, जबकि 1.0 टर्बो में 7-स्पीड डीसीटी दिया गया. 1.2-लीटर पेट्रोल 87 बीएचपी बनाता है, जबकि 1.5-लीटर डीज़ल 99 बीएचपी. लेकिन सबसे ताकतवर 1-लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 118 बीएचपी देता है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on November 5, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें