लॉगिन

2020 टोयोटा कैमरी BS6 हाइब्रिड भारत में लॉन्च; कीमत ₹ 37.88 लाख

BS6 टोयोटा कैमरी हाइब्रिड का एक ही वेरिएंट आया है और इसमें हर तरह के फीचर्स की भरमार है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 16, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय कार बाजार में कैमरी हाइब्रिड का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया है. 2020 टोयोटा कैमरी BS6 हाइब्रिड सेडान की कीमत ₹ 37.88 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. पिछले साल आई बीएस 4 मॉडल की तुलना में यह गाड़ी ₹ 93,000 महंगी है. सेडान को कंपनी के TNGA (टोयोटा न्यू ग्लोबल     आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो लेक्सस ES 300h के साथ-साथ अन्य कई टोयोटा कारों पर भी देखा जा सकता है. देश में कैमरी हाइब्रिड का सामना स्कोडा सुपर्ब, वोक्सवैगन पस्साट और होंडा अक्कॉर्ड हाइब्रिड जैसी कारों से होगा.

    7snfo6co

    सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, पार्क असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिेंग सिस्यम के अलावा कई और फीचर्स हैं.

    2020 केमरी हाइब्रिड सेडान को ब्रांड की नई डिजाइन भाषा मिली है जिसे कंपनी 'कीन लुक' डिजाइन बोलती है. सेडान में LED DRLs, LED टेललाइट्स, 18-इंच एलॉय व्हील और LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं. 7 रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्यूड ब्लैक, बर्निंग ब्लैक, रेड माइका, फैंटम ब्राउन और ग्रेफाइट मेटालिक. केबिन के अंदर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, रियर आर्मरेस्ट पर टचस्क्रीन कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर सीट्स, पावर्ड रियर सनशेड और 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: टोयोटा इंडिया ने आंशिक रूप से बिक्री और सर्विस सेवाएं शुरू कीं

    कार का 2.5 लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन 5,700 आरपीएम पर 176 बीएचपी पावर के साथ 221 एनएम के पीक टॉर्क 3,600-5,200 आरपीएम पर देता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर 118 बीएचपी ताकत और 202 एनएम टॉर्क का विकास करता है, जो गाड़ी की कुल पॉवर को 208 बीएचपी पर ले जाता है. इंजन के साथ 6-स्पीड का CVT गियरबॉक्स दिया गया है. सुरक्षा के लिए सेडान में 9 एयरबैग, पार्क असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिेंग सिस्यम के अलावा कई और फीचर्स शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें