लॉगिन

2021 बेनेली इम्पीरियाल Rs. 1.89 लाख की कीमत पर लॉन्च की गई

नई बेनेली इम्पीरियाल 400 पिछले साल जुलाई में लॉन्च किए गए बीएस 6 मॉडल की तुलना में रु 10,000 सस्ती है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बेनेली इंडिया ने 2021 इम्पीरियाल 400 को रु 1.89 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. पिछले साल जुलाई में लॉन्च किए गए बीएस 6 मॉडल की तुलना में बाइक रु 10,000 सस्ती है. कंपनी के हिसाब से डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और ज़्यादा लोकल पार्टिस का इस्तेमाल दो कारण हैं जिनकी वजह से कीमत में कमी आई है. बेनेली इम्पीरियाल 400 का मुकाबला नई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 से है, जिसकी कीमतें रु 1.78 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. सेंगमेंट में होंडा H'Ness CB 350 भी, जो रु 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

    यह भी पढ़ें: BS6 बेनेली TRK 502 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 4.80 लाख

    7oinske4

    बाइक पुराने दौर के आकर्षण जैसे गोल हेडलाइट और टियर-ड्रॉप पेट्रोल टैंक के साथ आती है. 

    इम्पीरियाल 400 की घटी हुई कीमतों के साथ, बेनेली इंडिया को उम्मीद है कि मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल ग्राहकों लुभाने में कामयाब होगी. 2021 इंपीरियाल 400 पर कुछ भी नहीं बदला है, और यह पुराने दौर के आकर्षण जैसे गोल हेडलाइट और टियर-ड्रॉप पेट्रोल टैंक के साथ आती है. बाइक में 41 मिमी टेलिस्कोपिक अगले फोर्क्स मिलते हैं और पीछे दो शॉकर हैं. बाइक 19-इंच के अगले और 18-इंच के पिछले स्पोक व्हील्स पर चलती है और स्टैंडर्ड ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.

    benelli imperiale 400

    बाइक का 374 सीसी इंजन 20.71 बीएचपी और 29 एनएम बनाता है. 

    बेनेली इम्पीरियाल 400 एक 374 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन पर दौड़ती है जो 6,000 आरपीएम पर 20.71 बीएचपी और 3,500 आरपीएम पर 29 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटरसाइकिल में 5-स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक अब दो साल की असीमित किलोमीटर वारंटी के साथ आती है, और ग्राहकों के पास दो साल की विस्तारित वारंटी को अलग से खरीदने का विकल्प भी है. बेनेली इंडिया बिक्री के बाद सर्विस के हिस्से के रूप में 24x7 सड़क के किनारे सहायता जैसा भी दे रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें