लॉगिन

भारत के लिए 2021 हार्ली-डेविडसन रेंज की कीमतें का एलान किया गया

भारत के लिए 2021 हार्ली-डेविडसन मोटरसाइकिल रेंज आयरन 883 से शुरू होती है और रोड ग्लाइड स्पेशल तक जाती है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प के साथ नई साझेदारी के तहत, हार्ली-डेविडसन ने भारत के लिए अपनी 2021 मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों की घोषणा की है. कंपनी ने कुल 13 मोटरसाइकिलों की कीमतों साझा की हैं जिसमें कंपनी की पहली एडवेंचर टूरर पैन अमेरिका 1250 शामिल है. बाइक निर्माता ने इस बाइक के लिए बुकिंग लेना भी शुरु कर दिया है. 2021 हार्ले-डेविडसन रेंज की शुरुआत आयरन 883 से होती है जिसकी कीमत रु 10.11 लाख है. रेंज में सबसे महंगी बाइक रोड ग्लाइड स्पेशल है जिसकी कीमत रु 34.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह हैं पूरी रेंज की कीमतें.

    2021 Harley-Davidson Motorcycles कीमतें (एक्स-शोरूम)
    Iron 883 Rs. 10,11,000
    Forty-Eight Rs. 11,75,000
    Softail Standard Rs. 15,25,000
    Street Bob Rs. 15,99,000
    Fat Bob Rs. 16,75,000
    Pan America 1250 Rs. 16,90,000
    Pan America 1250 Special Rs. 19,99,000
    Fat Boy Rs. 20,90,000
    Heritage Classic Rs. 21,49,000
    Electra Glide Standard Rs. 24,99,000
    Road King Rs. 26,99,000
    Street Glide Special Rs. 31,99,000
    Road Glide Special Rs. 34,99,000

    यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने कोरोना राहत कार्यों में तेज़ी लाई 

    g5vrchfs

    आयरन 883 अब देश में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है.

    बुकिंग की शुरुआत पर बात करते हुए, रवि अवलूर - हेड - प्रीमियम सेगमेंट बिजनेस यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, "हम भारत में हार्ली-डेविडसन मोटरसाइकिलों की 2021 रेंज के लिए बुकिंग खोलते हुए उत्साहित हैं. पैन अमेरिका एडवेंचर टूरर की शुरूआत के साथ हमारा लाइन-अप अब और मजबूत हो गया है. 2021 मॉडल रेंज कई ज़्यादा ग्राहकों को अपील करती है और सेगमेंट में हार्ले-डेविडसन के नेतृत्व को सुनिश्चित करेगी."

    56u67k5s

    ब्रांड अपनी पहली एडवेंचर टूरर पैन अमेरिका 1250 को भी भारत ला रही है. 

    हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ली-डेविडसन बाइक्स की बिक्री और सर्विस के लिए जिम्मेदार है. दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से हार्ली ब्रांड के लिए नए, कम क्षमता वाले मॉडलों पर काम करेंगी. इसके अलावा, हीरो ने कहा कि वह हार्ली-डेविडसन के लिए अपनी सर्विस, पुर्जों और सामानों के कारोबार का विस्तार कर रही है. फिल्हाल हार्ली के देश के 12 शहरों में डीलर हैं और अपने बड़े डीलर नेटवर्क के माध्यम से हीरो इसे अखिल भारतीय स्तर पर ले जाने की योजना बना रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 28, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें