लॉगिन

2021 टाटा सफारी के बेस वेरिएंट XE की ताज़ा झलक दिखी, सामने आया केबिन

नई सफारी पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई है जिससे बाहरी हिस्से की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन केबिन अच्छी तरह दिखाई दिया है. जानें कितनी अलग है केबिन?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 29, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली 2021 टाटा सफारी की नई झलक ऑनलाइन दिखी है और इस बार SUV का बेस मॉडल दिखाई दिया है. जहां नई सफारी पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई है जिससे बाहरी हिस्से की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन केबिन अच्छी तरह दिखाई दिया है. हालिया पेश किए गए टाटा सफारी के टॉप मॉडल से तुलना करें तो SUV का बेस मॉडल मामूली स्टाइलिंग और चंद फीचर्स के साथ आता है. इसमें बड़े डिस्प्ले की जगह बेस मॉडल छोटे एलसीडी के साथ आया है जो इसके 2डिन ऑडियो सिस्टम और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के लिए लगाया गया है. दूसरी तरफ सेंट्रल कंसोल पर अब ऐनेलॉग के साथ एमआईडी यूनिट दी गई है.

    rg9o4higबड़े डिस्प्ले की जगह बेस मॉडल छोटे एलसीडी के साथ आया है

    टॉप वेरिएंट की तरह 2021 टाटा सफारी के बेस मॉडल में समान डुअल-टोन स्टीयरिंग व्हील मिला है, लेकिन इसपर कोई कंट्रोल नहीं दिए गए हैं. हालांकि इसके साथ टिल्ट और टेलिस्कोपिक अडजस्टमेंट दिया गया है. केबिन को डुअल-टोन ऑएस्टर व्हाइट और ब्लैक इंटीरियर की जगह पूरी तरह काला फिनिश दिया गया है, वहीं सीट्स को ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है. टाटा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई सफारी के साथ दो एयरबैग्स, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रोलओवर मिटिगेशन, चारो पहियों में डिस्क ब्रेक्स और बॉस मोड जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

    8h2q8dfsसीट्स को ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है

    SUV का बाहरी हिस्सा लगभग बिना किसी बदलाव के दिखा है, लेकिन क्रोम की जगह पूरी तरह ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसे इंडिकेटर्स ने घेरा हुआ है. हैडलैंप क्लस्टर समान है, लेकिन एक्सई वेरिएंट में फॉगलैंप्स नहीं मिले हैं और ज़ैनन एचआईडी की जगह सामान्य प्रोजैक्टर हैडलैंप्स लगाए गए हैं. इसके अलावा दो रंगों वाले बंपर्स की जगह सफारी के बेस वेरिएंट में ऑल-ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स दिए गए हैं जो हब कैप के बिना आते हैं. हालांकि SUV के साथ बड़े आकार की रूफ रेल्स, एलईडी टेललैंप्स और स्पॉइलर पर लगे स्टॉप लैंप्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : 2021 टाटा सफारी की प्री-बुकिंग 4 फरवरी से होगी शुरू, जानें कितनी बदली SUV

    sokhivgkसफारी के साथ फीएट से लिया 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा

    2021 टाटा सफारी के साथ फीएट से लिया 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल और विकल्प में ह्यून्दे से लिया गया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. सुरक्षा की बात करें तो नई सफारी के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी, हिल डीसेंट कंट्रोल, बच्चों के लिए आईसोफिक्स, पिछले पार्किंग सेंसर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, वहीं सामान्य तौर पर SUV के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    टाटा सफारी पर अधिक शोध

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें