लॉगिन

2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 7.95 लाख

2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज की भारत में शुरुआती कीमत रु 7.95 लाख है जो स्ट्रीट ट्रिवन की कीमत है. जानें कितनी बदली बाइक्स और क्या है इनकी कीमतें?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज भारत में लॉन्च कर दी है. इन सभी अपडेटेड मोटरसाइकिलों में बोनेविल स्ट्रीट ट्विन, बोनेविल T100, बोनेविल T120 और T120 ब्लैक, बोनेविल स्पीडमास्टर और स्पेशल एडिशन स्ट्रीट ट्विन गोल्ड लाइन शामिल हैं. यह पहली बार है जब ट्रायम्फ ने भारत में बोनेविल का स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है. नई 2021 बोनेविल रेन्ज के साथ बीएस6 मानकों वाले इंजन देने के अलावा ट्रायम्फ ने और भी कई बदलाव किए हैं जिनमें कम भार, दमदार प्रदर्शन और बेहतर स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं. 2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.95 लाख है जो स्ट्रीट ट्रिवन की कीमत है, वहीं इसके लिमिटेड एडिशन गोल्ड लाइन की कीमत रु 8.25 लाख रखी गई है.

    04l4ju1o2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 7.95 लाख है

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज : कीमतें (एक्सशोरूम, भारत)

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल स्ट्रीट ट्विन : रु 7.95 लाख

    2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन गोल्ड लाइन : रु 8.25 लाख

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल टी100 : रु 9.29 लाख

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल टी120, टी120 ब्लैक : रु 10.65 लाख

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर : रु 11.75 लाख

    2021 बोनेविल स्ट्रीट ट्रिवन

    pfp3dkukनई स्ट्रीट ट्विन में दो राइडिंग मोड्स, एलईडी रियर लाइट, एबीएस और बंद होने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल मिला है

    Triumph India की नई स्ट्रीट ट्विन को पर्याप्त बदलाव दिए गए हैं और इस ना सिर्फ बीएस6 नियमों के अनुकूल बनाया गया है, अब यह इंधन के मामले में भी किफायती हो गई है. स्ट्रीट ट्विन की सीट का कद अब 765 मिमी हो गया है जो आरामदायक बैठक के साथ आई है. इसके अलावा बाइक को नए कास्ट व्हील्स और नया बॉडीवर्क ब्रश्ड एल्युमीनियम डिटेलिंग के साथ मिला है. नई स्ट्रीट ट्विन में दो राइडिंग मोड्स, एलईडी रियर लाइट, एबीएस और बंद होने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल मिला है. बाइक 900 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आई है जो 64 बीएचपी ताकत और 80 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

    ये भी पढ़ें : 2021 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के लॉन्च की तारीख का खुलासा, जानें अनुमानित कीमत

    2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन गोल्ड लाइन

    i28d775oभारत के लिए इस बाइक की 30 यूनिट सुरक्षित रखी गई हैं

    स्ट्रीट ट्विन गोल्ड लाइन स्पेशल एडिशन मॉडल है जिसकी सिर्फ 1000 यूनिट दुनियाभर में बेची जाएंगी. भारत के लिए इस बाइक की 30 यूनिट सुरक्षित रखी गई हैं. बाइक के साथ असली होने का प्रमाणपत्र मिलेगा, हर मोटरसाइकिल का वीआईएन नंबर अलग है, ऐसे में कलेक्टर्स के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन गई है. तकनीकी रूप से बाइक समान इंजन, चेसिस और बाकी पुर्ज़ों के साथ आती है जो सामान्य स्ट्रीट ट्विन में लगाए गए हैं. इसके कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ बाइक को पेश किया गया है.

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल टी120, टी120 ब्लैक

    ccl1u54oपिछले मॉडल के मुकाबले दोनों बाइक्स 7 किग्रा हल्की हैं

    ट्रायम्फ बोनेविल टी120 और टी120 ब्लैक के साथ एक जैसा 1,200 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो तेल बचाता है. बाइक को अच्छी तरह काम करने वाला क्लच और बैलेंसर शाफ्ट दिए गए हैं जो निष्क्रियता को कम करते हैं और बाइक तेज़ी से रफ्तार पकड़ती है. बाइक में 1200 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 78 बीएचपी ताकत और 105 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक्स को बोनेविल ब्रांडिंग में नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, सामान्य रूप से क्रूज़ कंट्रोल और दो राइडिंग मोड्स मिले हैं. पिछले मॉडल के मुकाबले दोनों बाइक्स 7 किग्रा हल्की हैं और इनके साथ ट्विन डिस्क ब्रेक्स के साथ ब्रेम्बो कैलिपर्स दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ TE-1 इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप का उत्पादन दूसरे पड़ाव पर पहुंचा

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल टी100

    b4p9jk4gबहुत तेज़ी से यह बाइक रफ्तार पकड़ती है और चलाने में अब यह और भी मज़ेदार हो गई है

    नई ट्रायम्फ बोनेविल टी100 पहले से ज़्यादा दमदार हो गई है जिसे 900 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिला है जो 64 बीएचपी ताकत और 80 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक का वजन 4 किग्रा घटाया गया है और इसे नए कार्टि्रज फोर्क्स के साथ दमदार ब्रेम्बो ब्रेक्स दिए गए हैं. बहुत तेज़ी से यह बाइक रफ्तार पकड़ती है और चलाने में अब यह और भी मज़ेदार हो गई है. कंपनी ने राइडर्स की पसंद के हिसाब से बाइक के साथ 117 किस्म की ऐक्सेसरी रेन्ज पेश की है और बेहतरीन अनुभव के लिए इन सबका निर्माण और टेस्टिंग बाइक के साथ ही किए गए हैं.

    2021 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर

    p56ulnfoनई ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर में 1,200 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है

    ट्रायम्फ बोनेविल रेन्ज की नई क्रूज़र मोटरसाइकिल नई स्पीडमास्टर है. नई ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर में 1,200 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है तो तेज़ी से रफ्तार पकड़ने के साथ-साथ तेल भी बचाता है. यह इंजन 77 बीएचपी ताकत और 3850 आरपीएम पर ही 106 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने लगता है. बाइक के अगले हिस्से में 47 मिमी शॉवा कार्टि्रज फोर्क्स और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं जिससे अगले और पिछले यात्री को बेहतरीन आराम का ऐहसास होता है. बाइक के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक्स और ब्रेम्बो ब्रेकिंग सेट-अप दिया गया है. दमदार कंट्रोल के लिए ताज़ा जनरेशन एबीएस और बंद होने वाला स्टैंडर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें