लॉगिन

2021 यामाहा AeroX 155 मैक्सी स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.29 लाख

यामाहा Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर का इंजन को R15 से लिया गया है, इसकी डिजाइन और कीमत दोनो आकर्षक हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 21, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने एक बड़ी छलांग लगाई है और देश में एरोएक्स 155 मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹ 1.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नई पेशकश स्कूटर सेगमेंट के प्रीमियम सेंगमेंट में आई है. Aerox 155 ने अपना इंजन R15 से उधार लिया है, जबकि डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में यह काफी आकर्षक है. नया मैक्सी-स्कूटर सितंबर के अंत तक कंपनी के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. यह तीन रंग विकल्प - रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में उपलब्ध होगा.

    6mivvt1s

    मैक्सी-स्कूटर को दुबले और आक्रामक लुक के साथ स्पोर्टी आयाम मिलते हैं.  

    2021 यामाहा Aerox 155 निश्चित रूप से सड़क पर मौजूद किसी भी अन्य स्कूटर से अलग दिखेगा. मैक्सी-स्कूटर को दुबले और आक्रामक लुक के साथ स्पोर्टी आयाम मिलते हैं. मॉडल में एलईडी पोजिशन लाइट के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट भी है. यह एक उचित मैक्सी-स्कूटर है जहां फ़्लोरबोर्ड नही दिया गया है और मॉडल को एक साथ पकड़े के लिए एक्स सेंटर मोटिफ दिया गया है. स्कूटर 14 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है जिसमें मोटा 140 सेक्शन वाला पिछला टायर शामिल है.

    ehasr8v4

    इंजन R15 V4.0 की तुलना में लगभग 4 bhp कम बनाता है

    नए Aerox 155 पर ताकत 155 cc इंजन से आती है जिसमें वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक है जो CVT ट्रांसमिशन से जुड़ी है. फोर-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर 8,000 आरपीएम पर 14.7 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंजन R15 V4.0 की तुलना में लगभग 4 बीएचपी कम बनाता है. स्कूटर में 26 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन का उपयोग किया गया है, जबकि पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. अगले पहिये में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक लगा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें