लॉगिन

2021 यामाहा YZF-R15 V4.0 और R15M लॉन्च, कीमत Rs. 1.68 लाख से शुरू

2021 यामाहा R15 V4.0 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.68 लाख है जो रंगों के हिसाब से रु 1.72 लाख तक जाती है. जानें क्या हैं रेस एडिशन के दाम?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 21, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने YZF-R15 V4.0 भारत में लॉन्च कर दी है और फुल फेयर्ड इस मोटरसाइकिल को कई बदलावों के साथ पेश किया गया है. 2021 यामाहा R15 V4.0 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.68 लाख है जो रंगों के हिसाब से रु 1.72 लाख तक जाती है, वहीं ट्रैक के हिसाब से तैयार R15M की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रु 1.78 लाख तय की गई है. 2018 में लॉन्च हुई V3.0 के करीब 3 साल बाद R15 V4.0 को पेश किया गया है जिसे कंपनी ने नई डिज़ाइन लैंग्वेज, नए फीचर्स में पेश किया है, इसके अलावा ज़्यादा स्पोर्टी R15M वर्जन को भी इस लाइन-अप का हिस्सा बनाया गया है. कंपनी ने आज से नई R15 V4.0 रेन्ज की बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं सितंबर के अंत से यह ग्राहकों को मिलना शुरू होगी.

    9ai53vegकंपनी ने आज से नई R15 V4.0 रेन्ज की बुकिंग शुरू कर दी है

    2021 यामाहा YZF-R15 V4.0 को सेगमेंट में पहली बार मिले कई फीचर्स दिए गए हैं. R15 V4.0 तीना रगों - रेसिंग ब्लू, डार्क नाइट और मैटेलिक रैड में उपलब्ध कराई गई है. R15M को दो खास रंगों - मैटेलिक ग्रे और मॉन्स्टर ऐनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में पेश किया गया है. बाइक में बड़े बदलाव इसकी डिज़ाइन लैंग्वेज में हुए हैं जो अब नई आर7 से प्रेरित है. नई बाइक नए सिंगल बाय-फंक्शनल क्लास-डी एलईडी हैडलाइट और नए एम आकार के इंटेक डक्ट्स के साथ आई है. हैडलैंप के दोनों ओर एलईडी डीआरएल मिले हैं. बाइक की फेयरिंग के साथ पिछले हिस्से की डिज़ाइन में भी बदलाव देखने को मिले हैं.

    04u54174R15M को दो खास रंगों - मैटेलिक ग्रे और मॉन्स्टर ऐनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में पेश किया गया है

    यामाहा इंडिया ने नई R15 V4.0 के सस्पेंशन को भी बेहतर बनाया है जहां अगले हिस्से में 37 मिमी यूएसडी फोर्क्स शामिल किए गए हैं जो सफर को आरामदायक बनाते हैं. नई R15 V4 के रेसिंग ब्लू कलर और R15M के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशिफ्टर सामान्य रूप से दिए गए हैं. बाइक के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच के अलावा डुअल-चैनल एबीएस भी दिया गया है. R15M के साथ अलग से खास सीट, 3डी एंबलम और नए बायब्री ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं. दोनों बाइक्स नए एलसीडी इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी में आती हैं.

    ये भी पढ़ें : यामाहा ने सितंबर 2021 में स्कूटरों पर त्योहारी ऑफर्स की घोषणा की

    2021 YZF-R15 और R15M के साथ पहले जैसा 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, सओएचसी, 4-वाल्व इंजन दिया गया है. यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी ताकत और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. V3.0 से तुलना करें तो नई बाइक के इंजन की ताकत 0.1 एनएम कम है. फ्यूल-इंजैक्टेड मोटर के साथ वेरिएबल वॉल्व ऐक्चुएशन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस की गई है. बाइक का कुल भार 142 किग्रा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय यामाहा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें