लॉगिन

भारत में लॉन्च हुई नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, कीमत Rs. 7.99 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई पीढ़ी की ब्रेज़ा एसयूवी को लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इसमें पूरी तरह से बदले हुए इंटीरियर के साथ बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखा है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने आज भारत में नई ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत रु.7.99 लाख तय की गई है और उच्च वेरिएंट के लिए रु.13.96 लाख तक तक जाती है. एसयूवी को 6 वैरिएंट में उतारा गया है, जिसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi डुअल टोन, ZXi+ और ZXi+डुअल टोन शामिल हैं. कार की बुकिंग पहले से ही रु.11,000 टोकन राशि के साथ खुली थी और कंपनी ने पुष्टि की है कि नई ब्रेज़ा को  पिछले 8 दिनों में  लॉन्च से पहले ही 45 हज़ार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं.

    2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की कीमत

    वेरिएंट कीमत (मैनुअल) कीमत (ऑटोमेटिक)
    एलएक्सआई ₹ 7,99,000 -
    वीएक्सआई ₹ 9,46,500 ₹ 10,96,500
    जेडएक्सआई ₹ 10,86,500 ₹ 12,36,500
    जेडएक्सआई डुअल टोन ₹ 11,02,500 ₹ 12,52,500
    जेडएक्सआई+ ₹ 12,30,000 ₹ 13,80,000
    जेडएक्सआई+ डुअल टोन ₹ 12,46,000 ₹ 13,96,000

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ब्रेजा को आसान पार्किंग के लिए मिलेगा 360 व्यू कैमरा

    637921912831390316

    2022 ब्रेज़ा में बिल्कुल नया डैशबोर्ड देखने को मिलता है, मौजूदा मॉडल की तुलना में इसमें नई 9.0-इंच की बड़ी स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन है, जिसमें इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट और 40+ से अधिक फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक है, इंफोटेनमेंट सिस्टम को सेंटर कंसोल के ऊपर लगाया गया है, जबकि क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग जैसे बिट्स नए बलेनो के साथ साझा किए गए हैं. मारुति की एसयूवी के नए अवतार में सेग्मेंट का पहला हेड-अप डिस्प्ले मिलता है इसके अलावा कार को ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने इसमें एक 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने जारी किया 2022 ब्रेज़ा का टीज़र, ₹ 11,000 देकर कर सकते हैं बुक

    लॉन्च से पहले मारुति ने अपनी नई ब्रेज़ा के विवरणों का खुलासा कर दिया था,जिसमें इंजन और गियरबॉक्स विवरण के साथ इसके कुछ नए फीचर्स की पुष्टि भी शामिल थी.कार निर्माता ने यह भी पुष्टि की थी कि नई-जेन एसयूवी को केवल ब्रेज़ा के रूप में जाना जाएगा, जिसमें विटारा उपसर्ग अब हटा दिया गया है, नई ब्रेज़ा वर्तमान विटारा ब्रेज़ा के बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखती है, हालांकि पूरी बॉडी का खोल नया है. फ्रंट में जे-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प्स, एक बड़ी ग्रिल और ब्लैक क्लैडिंग और एक फॉक्स स्किड प्लेट एलिमेंट के प्रमुख उपयोग के साथ एक चंकीयर फ्रंट बम्पर इसके लुक में चार चांद जोड़ता है.

    637921911576836967

    कार पर नीचे की तरफ शोल्डर पर एक लाइन दी गई है, जो कार की लंबाई और दरवाजे के हैंडल के पास तक जाती है, जबकि ग्लास हाउस पुराने मॉडल की तुलना में नया और बड़ा है. पीछे की तरफ, नए स्लिम टेल-लैंप और एक चंकी रियर बंपर लुक को पूरा करता है. नई ब्रेज़ा में दो कस्टमाइजेशन पैकेज भी मिलेंगे, - मेट्रोस्केप और टेरास्केप. इसके अलावा मारुति ने इसे सब्सक्रिप्शन पैकेज के साथ भी पेश किया है, जिसकी कीमत रु.18,300 प्रतिमाह है.

    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को मिलेगा 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम

    मारुति ने यह भी पुष्टि की है कि नई ब्रेज़ा में कंपनी का नया 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा. यूनिट में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक है और यह 102 बीएचपी और 135 एनएम उत्पन्न करेगा. इस बीच गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल किया गया है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है. बता दें कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि मारुति सुजुकी ने 2016 में लॉन्च होने के बाद से भारत में अब तक ब्रेज़ा की 7.5 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें