लॉगिन

टोयोटा ने लॉन्च से अब तक 25,000 ग्लान्ज़ा प्रिमियम हैचबैक बेचीं

ये कार मारुति सुज़ुकी की बलेनो है जिसे टोयोटा अपना बैज लगाकर बेचती है. ये मारुति सुज़ुकी - टोयोटा की साझेदारी के बाद पहली कार है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टोयोटा इंडिया ने जून 2019 में लॉन्च के बाद से अबतक ग्लान्ज़ा प्रिमियम हैचबैक की 25,00 यूनिट बेच ली हैं. कंपनी ने सिर्फ मार्च में ही 2014 यूनिट कारें बेची हैं. असल में ये कार मारुति सुज़ुकी की बलेनो है जिसे टोयोटा अपना बैज लगाकर बेचती है. ये मारुति सुज़ुकी और टोयोटा की साझेदारी के बाद पहला उत्पाद है. इस कार को बीएस6 इंजन के साथ सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है टोयोटा ग्लान्ज़ा की शुरुआती कीमत जी मैन्युअल वेरिएंट के लिए 6 लाख 98 हज़ार रुपए है, वहीं इसके टॉप मॉडल वी सीवीटी वेरिएंट के लिए ये कीमत 8 लाख 90 हज़ार रुपए तक जाती है. इस नई कार के साथ टोयोटा ने प्रिमियम हैचबैक सैगमेंट में एंट्री की है जहां इसका मुकाबला करने के लिए होंडा जैज़, ह्यूंदैई आई20 और मारुति सुज़ुकी बलेनो शामिल है.

    adu9r7ooटोयोटा ग्लान्ज़ा में स्मार्ट प्लेकास्ट 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है

    टोयोटा कार इंडिया ने नई ग्लान्ज़ा की बुकिंग शुरू कर दी है और कंपनी की 359 ऑड डीलरशिप से इस कार को बेचा जाएगा. टोयोटा इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराएगी और ग्लान्ज़ा की जी ट्रिम में 1.2-लीटर का के12एन इंजन लगाया है जो माइल्ड हाईब्रिड मोटर के साथ आता है. यह इंजन कुल 89 बीएचपी पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. टोयोटा ग्लान्ज़ा की वी ट्रिम में 1.2-लीटर का के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन लगाया गया है और ये भी माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम से लैस है. यह इंजन 82 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

    ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस: टोयोटा प्रति दिन 10,000 फेस शील्ड बनाने में मदद करेगी

    m8t8f55sग्लान्ज़ा के टॉप मॉडल में रिवर्स पार्किंग कैमरा और फॉलो मी होम हैडलैंप्स दिए गए हैं

    टोयोटा ग्लान्ज़ा के वी मॉडल की एमटी ट्रिम 21.01 किमी/लीटर का मइलेज देती है, वहीं कार के ऑटोमैटिक मॉडल का माइलेज 23.87 किमी/लीटर है. कार की जी एमटी ट्रिम के सीवीटी गियरबॉक्स का माइलेज 19.56 किमी/लीटर है. फीचर्स की बात करें तो टोयोटा ग्लान्ज़ा में स्मार्ट प्लेकास्ट 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस है. कार के साथ मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और कीलेस एंटी दी गई है. सेफ्टी की बात करें तो कार डुअल-एयरबैग्स के साथ सामान्य तौर पर एबीएस, ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट दिया है. ग्लान्ज़ा के टॉप मॉडल में रिवर्स पार्किंग कैमरा और फॉलो मी होम हैडलैंप्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    टोयोटा गलांज़ा पर अधिक शोध

    लोकप्रिय टोयोटा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें