लॉगिन

अपोलो टायर्स ने भारत में प्रीमियम टायर ब्रांड व्रेडेस्टाइन लॉन्च किया

Vredestein यात्री वाहन सेगमेंट में 15-इंच से 20-इंच के टायरों के साथ भारत में प्रवेश कर रही है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 25, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    अपोलो टायर्स ने भारत में प्रीमियम यूरोपीय ब्रांड, व्रेडेस्टाइन लॉन्च किया है. Vredestein ब्रांड के टायर भारत में कंपनी के प्लांट में बनाए जाएंगे, और यात्री कारों में प्रीमियम और लक्जरी सेगमेंट की ज़रूरतों को पूरा करेंगे. ब्रांड सुपरबाइकिंग सेगमेंट के लिए दोपहिया टायर भी भारत में पेश कर रहा है. Vredestein यात्री वाहन सेगमेंट में 15-इंच से 20-इंच के आकार के टायरों के साथ भारत आया है. व्रेडेस्टाइन अल्ट्राक वोर्टी मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, लैंड रोवर और वोल्वो जैसी प्रीमियम लक्जरी सेडान के लिए लाए गए हैं.

    ispndp3s

    व्रेडेस्टाइन के दोपहिया टायर  सेंटोरो एनएस और एसटी सीरीज़ के हैं.

    व्रेडेस्टाइन अल्ट्राक होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और बलेनो जैसी प्रीमियम हैचबैक और सेडान के लिए बने हैं. व्रेडेस्टाइन के दोपहिया टायर  सेंटोरो एनएस और एसटी बीएमडब्ल्यू, डुकाटी, अप्रिलिया, ट्रायम्फ, कावासाकी, सुजुकी, होंडा और यामाहा जैसी मोटरसाइकिलों के लिए स्पोर्ट टूरिंग और सुपर स्पोर्ट्स रेंज की ज़रूरतों को पूरा करेंगे.

    यह भी पढ़ें: क्या होता है टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और क्या हैं इसके फायदे

    अपोलो टायर्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष और एमडी नीरज कंवर ने कहा, "भारत कारों के प्रीमियम और लक्जरी सेगमेंट में और सुपरबाइकिंग सेगमेंट में भी तेज़ वृद्धि देख रहा है. इसने हमें भारतीय ग्राहकों के लिए इस 100+ साल पुराने ब्रांड को पेश करने के लिए प्रेरित किया है. व्रेडेस्टाइन प्रीमियम स्टाइलिंग और अल्ट्रा हाई परफॉर्मेंस का पर्याय है, जो दो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ें हैं जिन पर लग्जरी कारों और सुपरबाइक्स के मालिक विचार करते हैं. मुझे विश्वास है कि एक घरेलू अंतरराष्ट्रीय ब्रांड, व्रेडेस्टाइन के साथ, हम भारत में लग्जरी सेगमेंट में प्रमुख खिलाड़ी बन जाएंगे."

    Vredestein की यात्री वाहन सीरीज़ में प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल डिजाइनर, Giorgetto Giugiaro का सिग्नेचर टच है, जबकि टू-व्हीलर रेंज को प्रसिद्ध इतालवी डिज़ाइन हाउस, Frascoli Design द्वारा डिज़ाइन किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें