लॉगिन

कार बिक्री 2022: ऑडी इंडिया ने 4,000 से अधिक वाहन बेचे

कार निर्माता ने ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी से मजबूत मांग के साथ 2021 के मुक़ाबले बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने 2022 में 4,187 कारों की बिक्री के साथ अपने प्रदर्शन में बड़े उछाल की सूचना दी है. यह 2021 की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है जब कार निर्माता ने 3,293 वाहनों की बिक्री की सूचना दी थी. कंपनी ने कहा कि बिक्री में तेजी ए8 एल फेसलिफ्ट, क्यू7 फेसलिफ्ट और नई क्यू3 जैसे नए लॉन्च के कारण आई है.

    1q5h3k6o

    बिक्री में तेजी ए8 एल फेसलिफ्ट, क्यू7 फेसलिफ्ट और नई क्यू3 जैसे नए लॉन्च के कारण आई है.

    ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "सेमी-कंडक्टर उपलब्धता, शिपमेंट चुनौतियों आदि जैसे वैश्विक मुद्दों से आई बाधाओं के बावजूद हम 2022 में अपने प्रदर्शन से खुश हैं. 27% से अधिक की वृद्धि के साथ हमारी बिक्री सभी सेग्मेंट में बढ़ी है. 2022 ई-ट्रॉन रेंज के लिए एक मजबूत वर्ष था. हमने पांच इलेक्ट्रिक कारों के साथ अपने खुद के अनुमान से अधिक बिक्री की है.”

    कंपनी ने यह भी कहा कि वह ऑडी एप्रूव्ड प्लस के माध्यम से पुरानी कारों की बिक्री में 62 प्रतिशत की वृद्धि देख रही है. यूज्ड कारों की बिक्री में वृद्धि के साथ पहुंच में विस्तार भी हुआ है, जिसमें कार निर्माता ने देश भर में 8 नई ऑडी एप्रूव्ड प्लस डीलरशिप खोली है, जिससे इसके टचप्वाइंट्स की कुल संख्या 22 हो गई है.

    यह भी पढ़ें: भारत में 1 जनवरी 2023 से महंगी हो जाएंगी ऑडी की कारें

    ऑडी हालांकि भारत में बिक्री के मामले में मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू से पीछे है. जबकि दोनों कार निर्माता अभी तक 2022 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े साझा नहीं कर पाए हैं, मर्सिडीज की बिक्री जनवरी से सितंबर 2022 की अवधि में 11,469 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि बीएमडब्ल्यू की बिक्री जून 2022 तक 5,000 के आंकड़े को पार कर गई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें