लॉगिन

ऑटो बिक्री दिसंबर 2020: महिंद्रा ने 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की

कंपनी की एसयूवी की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 15,225 इकाइयों की तुलना में 16,050 इकाई रही यानि 5 प्रतिशत ज़्यादा.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2020 बिक्री में 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जब एक साल पहले समान महीने में बेची गई 15,691 इकाइयों की तुलना में इस बार 16,182 यूनिट्स की बिक्री हुई है. सिर्फ एसयूवी की बात करें तो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 15,225 इकाइयों की तुलना में इस बार 16,050 कारें बिकीं यानि 5 प्रतिशत की बढ़त. वहीं यात्री कारों की बिक्री 72 प्रतिशत कम हो गई, एक साल पहले बेची गई 466 इकाइयों की तुलना में इस बार 132 कारें ही बिक पाईं. हालांकि, कंपनी ने नवंबर 2020 में अधिक कारों की बिक्री की थी. पिछले महीने की तुलना में दिसंबर की बिक्री संख्या में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

    dtmnm1a8

    2019 में यात्री कारों की कुल बिक्री 78 प्रतिशत घटकर 1482 इकाइयों पर रह गई.

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजय नाकरा ने कहा, "महिंद्रा में हमने दिसंबर महीने में यूटिलिटी व्हीकल्स में 5 फीसदी की बढ़त देखी है. सप्लाई चेन की चुनौतियों से जुड़ी हमारी बिक्री प्रभावित हुई है. लगातार बदलते वैश्विक परिवेश में, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) में उपयोग किए जाने वाले माइक्रो-प्रोसेसर (सेमीकंडक्टर्स) की आपूर्ति में कमी है. त्योहारी सीजन के बाद भी मांग मजबूत बनी हुई है और जैसा कि हम नए साल में देख  रहे हैं."

    यह भी पढ़ें: 2021 महिंद्रा XUV500 पैनोरमिक सनरूफ के साथ दिखी, SUV में हुए बड़े बदलाव

    जहां तक ​​कि कुल बिक्री का सवाल है, कंपनी ने अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 1,52,859 इकाइयों की बिक्री करते हुए वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में 32 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. 2019 में इसी अवधि में 1,04,491 इकाइयाँ बिकी थीं. इसी अवधि में एसयूवी की बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 1,03,009 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी समय में 1,46,164 इकाई थी. एक साल पहले बेची गई 6,695 इकाइयों की तुलना में यात्री कारों की कुल बिक्री इस दौरान 78 प्रतिशत घटकर 1482 इकाइयों पर रह गई. बिक्री में गिरावट की एक ब़ड़ी वजह देशभर में लगा लॉकडाउन भी रहा जब पूरे ऑटो उद्योग ने शून्य बिक्री दर्ज की थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें