लॉगिन

टू-व्हीलर बिक्री दिसंबर 2022: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 25 % की वृद्धि दर्ज की

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने दिसंबर 2022 में कुल 63,912 वाहनों की बिक्री की, जिनमें से 40,905 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची गईं और 23,007 यूनिट्स का निर्यात किया गया.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने दिसंबर 2022 में कुल 63,912 यूनिट्स की बिक्री करने की जानकारी साझा की है. इसमें से 40,905 वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए और 23,007 वाहनों का निर्यात किया गया. सुजुकी के मुताबिक यह कंपनी अब तक किसी भी महीने में सबसे ज्यादा निर्यात आँकड़ा है.

    Suzuki

    कंपनी ने नई Burgman Street EX को भारत में दिसंबर 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया था. 

    बिक्री के प्रदर्शन पर बात करते करते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, सातोशी उचिदा ने कहा, “दिसंबर 2022 में, हमने 63,912 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में साल-दर-साल 25% की जबरदस्त मासिक वृद्धि है. हमें आपको यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि कंपनी ने दिसंबर 2022 में भारत से 23,007 यूनिट्स का निर्यात किया जो अब तक की सबसे अधिक मासिक निर्यात बिक्री है.”

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट एक्स, कीमत ₹ 1.12 लाख

    कंपनी ने नई Burgman Street EX को भारत में दिसंबर 2022 की शुरुआत में 1,12,300 (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया था. बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स में मौजूदा मॉडल पर 10 इंच के पहिये के बजाय 12 इंच के पहिये मिलते हैं. स्कूटर में अपडेटेड Suzuki Eco Performance Alpha इंजन ऑटो स्टार्ट स्टॉप (EASS) और एक साइलेंट स्टार्टर सिस्टम भी मिलता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बेहतर माइलेज देता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें