लॉगिन

ऑटो बिक्री मार्च 2022: एमजी मोटर इंडिया ने देखी 15% की गिरावट

मार्च 2022 में, MG Motor India ने देश में 4721 कारें बेचीं जो मार्च 2021 में बेची गई 5,528 कारों की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत कम है.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 3, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, जिसके मुताबिक कार निर्माता की कुल बिक्री 4721 इकाई रही. मार्च 2021 में बेची गई 5,528 कारों की तुलना में, कंपनी ने पिछले महीने साल-दर-साल लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट देखी है. वहीं, फरवरी 2022 में बेची गई 4,528 कारों की तुलना में एमजी मोटर इंडिया में महीने दर महीने 4 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी है. कार निर्माता का कहना है कि मार्च 2022 में सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण सप्लाय बाधाओं से बिक्री काफी प्रभावित हुई.

    mcc3k8n8

    एक महीने से भी कम समय में 1500 से अधिक ZS EV बुक हो गई हैं

    MG Motor India का कहना है कि वह Astor, Hector, Gloster और नई ZS EV सहित सभी कारों की पूछताछ और बुकिंग में गति देखी जा रही है. कंपनी का कहना है कि नई ZS EV, जिसे 7 मार्च, 2022 को लॉन्च किया गया था, को एक महीने से भी कम समय में 1500 से अधिक बुकिंग के साथ एक मजबूत ग्राहक प्रतिक्रिया मिली है.

    यह भी पढ़ें: MG मोटर इंडिया देश में 1,000 दिनों में लगाएगी 1,000 इलेक्ट्रिक चार्जर

    एमजी मोटर इंडिया बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एसयूवी की सप्लाय बढ़ाने के लिए काम कर रही है, खासकर एस्टर, जो पिछले कुछ महीनों से औसतन 2000 से अधिक बिक्री के लिए जिम्मेदार है. कार ने कंपनी के पिछले सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हेक्टर को भी बिक्री पीछे छोड़ दिया है, हालांकि इसमें मामूली अंतर है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें