लॉगिन

नवंबर 2018 में कार कंपनियों ने बिक्री में दर्ज की गिरावट, त्योहारों के सीज़न में आई मंदी

देश की सबसे बड़ी 3 निर्माता कंपनियों - मारुति सुज़ुकी, ह्यूंदैई और टाटा मोटर्स ने वाहनों की बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

4 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 4, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में नवंबर कारों की बिक्री का सबसे बेहतर समय होता है, ऐसे में कार निर्माता कंपनियों में से ज़्यादातर इस महीने की बिक्री में गिरावट दर्ज की है. इस माहौल में देश की सबसे बड़ी तीन निर्माता कंपनियों - मारुति सुज़ुकी, ह्यूंदैई और टाटा मोटर्स ने वाहनों की बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की है, वहीं महिंद्रा ने बिक्री में सामान्य ग्रोथ हासिल की है. भारत में होंडा अकेली ऐसी कंपनी है जिसने नवंबर 2018 की बिक्री में 10% की बेहतर ग्रोथ दर्ज की है. टोयोटा और फोर्ड ने क्रमशः 5.87% और 18.25% की बिक्री गिरावट दर्ज की है. नवंबर में ऑटोमोबाइल की बिक्री में गिरावट आने का कारण कई छोटे आर्थिक पहलू और बढ़े हुए इंधन के दाम के साथ एकमुश्त इंश्योरेंस पेमेंट को ठहराया जा सकता है.
     
    bfb0q11
    मारुति सुज़ुकी ने नवंबर 2018 की बिक्री में मामूली 0.7% की गिरावट दर्ज की है

     
    मारुति सुज़ुकी

    मारुति सुज़ुकी ने नवंबर 2018 की बिक्री में मामूली 0.7% की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने नवंबर 2017 में बेचीं 1,54,600 यूनिट के मुकाबले नवंबर 2018 में 1,53,539 यूनिट कारें बेची हैं. पिछले महीने बिक्री के आंकड़े में मारुति सुज़ुकी ने 0.5% की बढ़ोतरी दर्ज की थी. नवंबर 2018 में कंपनी के एक्सपोर्ट में सबसे बड़ी 19.1% की गिरावट देखी गई है.
     
    hupfo7s
    ह्यूंदैई इंडिया ने बिक्री में मामूली 0.67% की गिरावट दर्ज की है

     
    ह्यूंदैई

    ह्यूंदैई इंडिया ने बिक्री में मामूली 0.67% की गिरावट दर्ज की है, नवंबर 2017 की 44,008 यूनिट वाहनों के मुकाबले कंपनी ने नवंबर 2018 में 43,709 वाहन बेचे. हाल में लॉन्च की गई ह्यूंदैई नई जनरेशन सेंट्रो ने अब बिक्री के इस ग्राफ में बढ़ोतरी शुरू कर दी है और लॉन्च के कुछ समय में ही कपनी ने इस कार की 8,800 यूनिट बेच ली हैं. 2018 सेंट्रो के लिए ह्यूंदैई ने 38,500 बुकिंग्स भी हासिल कर ली हैं और कार के लिए 4 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है.
     
    dko7lkus
    टाटा मोटर्स ने 1% की गिरावट दर्ज की है

     
    टाटा मोटर्स

    टाटा मोटर्स ने भी घरेलू वाहन बिक्री में पिछले साल 17,157 यूनिट के मुकबाले नवंबर 2018 में 16,982 यूनिट वाहन बेचे हैं जो 1% की गिरावट दिखाता है. टाटा ने इस त्योहारों के सीज़ में अपने कई नए वाहन और अपडेटेड वाहनों के साथ मोर्चा संभाला था जिनमें नैक्सन क्रेज़ एडिशन, टिआगो एनजीआर और टाट टिआगो और टिगोर के जेटीपी एडिशन शामिल हैं. अब कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपनी बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV हैरियर लॉन्च करने वाली है.
     
    hivahus
    कंपनी को 1% की मामूली बढ़ोतरी मिली है

     
    महिंद्रा एंड महिंद्रा

    यह साल महिंद्रा के लिए काफी व्यस्त रहा है और कंपनी ने इसी साल कुछ अहम लॉन्च किए हैं जिसमें महिंद्रा मराज़ो और नई सबसे महंगी महिंद्र अल्तुरस जी4 शामिल हैं. महिंद्रा ने नवंबर 2017 में बेचे 16,030 वाहनों के मुबाकले नवंबर 2018 में 16,188 वाहन बेचे हैं जिससे कंपनी को 1% की मामूली बढ़ोतरी मिली है. इस बढ़ोतरी में हालिया लॉन्च महिंद्रा मराज़ो ने कंपनी को मजबूत किया है. कंपनी जल्द ही भारत में एक और नई कॉम्पैक्ट SUV S201 लॉन्च करने वाली है.
     
    new honda amaze review
    होंडा ने नवंबर 2018 की बिक्री में सबसे बेहतर 10.67% की ग्रोथ दर्ज की है

     
    होंडा कर्स इंडिया

    होंडा ने भारत में नवंबर 2018 की बिक्री में सबसे बेहतर 10.67% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल बिके 12,102 यूनिट वाहन के मुकाबले 13,549 वाहन नवंबर 2018 में बेचे हैं. एक्सपोर्ट को अलग कर दें तो कंपनी ने घरेलू बाज़ार में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की है. इनमें सबसे ज़्यादा जो कार बिकी है वो 2018 होंडा अमेज़ है. होंडा ने हाल में चौथी जनरेशन होंडा सीआर-वी लॉन्च की है और इसे देश में जनवरी 2019 में लॉन्च की जाएगी.
     
    ftrpk6hg
    टोयोटा ने पिछले महीने बिक्री में 5.87% की गिरावट दर्ज की है

     
    टोयोटा किरलासेकर मोटर

    टोयोटा ने पिछले महीने बिक्री में 5.87% की गिरावट दर्ज की है और नवंबर 2017 में बिके 12,734 वाहन के मुकाबले नवंबर 2018 में 10,721 वाहन बेचे हैं. एक्सपोर्ट की बात करें तो पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 689 यूनिट वाहन बेचे थे जो इस साल 669 यूनिट पर आ गए हैं. फिलहाल कंपनी भारत से सिर्फ टोयोटा इटिऑस का निर्यात कर रही है.
     
    1689ecgg
    नवंबर 2018 में फोर्ड इंडिया ने देशी व्यापार और निर्यात में गिरावट दर्ज की है

     
    फोर्ड इंडिया

    नवंबर 2018 में फोर्ड इंडिया ने देशी व्यापार और निर्यात में गिरावट दर्ज की है. नवंबर 2017 में फोर्ड ने 27,019 वाहन बेचे थे जो आंकड़ा नवंबर 2018 में गिरकर 19,905 यूनिट वाहन पर पहुंच गया है. ऐसे में कंपनी ने 26% की बड़ी गिरावट बिक्री में दर्ज की है. घेरलू बाजार में फोर्ड ने पिछले साल बिके 7,777 यूनिट के मुकाबले नवंबर 2018 में 6,375 वाहन बेचे हैं. निर्यात की बात करें तो पिछले साल एक्सपोर्ट किए 19,242 वाहन के मुकाबले कंपनी ने पिछले महीने 13,530 वाहन निर्यात किए हैं.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें