लॉगिन

कार बिक्री अक्टूबर 2022: मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

बिक्री के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2022 में अपनी कुल बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बिक्री के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2022 में अपनी कुल बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में बेची गई 138,335 कारों के मुकाबले कुल 167,520 कारों की बिक्री दर्ज की. इन बिक्री आंकड़ों में निर्यात और कॉर्मशियल वाहन भी शामिल हैं. मारुति ने घरेलू बाजार में कुल 140,337 यात्री वाहन बेचे, जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 108,991 कारों से 28.76 प्रतिशत की ज्यादा वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में 4 लाख सीएनजी कारें बेचना: शशांक श्रीवास्तव

    ऑल्टो, एस-प्रेसो जैसे मिनी मॉडल, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, स्विफ्ट और वैगनआर जैसे कॉम्पैक्ट मॉडल और सियाज मिड-साइज सेडान सहित इसकी यात्री कारों की बिक्री में समान अवधि में 2021 में बेचे गए 71,590 की तुलना में 100,505 कारों की बिक्री के साथ 33.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अक्टूबर 2021 में बेची गई 37,401 इकाइयों की तुलना में विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा, एक्सएल 6, नई ग्रैंड विटारा और ईको वैन जैसे मॉडलों के साथ मारुति के उपयोगिता वाहनों की बिक्री 39,832 रही, जो सिर्फ 6.49 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

    Maruti

    पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 3,797 की तुलना में मारुति की सुपर कैरी की बिक्री 23.28 प्रतिशत गिर गई, जिसमें 2,913 वाहन घरेलू स्तर पर बेचे गए. अक्टूबर 2022 में मारुति के निर्यात में भी 4.09 प्रतिशत की कमी आई, अक्टूबर 2021 में निर्यात की गई 21,322 वाहनों की तुलना में इस वर्ष कंपनी ने 20,448 वाहनों का निर्यात किया. कंपनी ने टोयोटा को आपूर्ति किये गए वाहनों की संख्या में भी 9.53 प्रतिशत की कमी दर्ज की, जो पिछले साल अक्टूबर में आपूर्ति की गई 4,225 इकाइयों की तुलना में 3,822 इकाई थी.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी की वेटिंग 8 महीने से अधिक पहुंची

    अप्रैल और अक्टूबर 2022 के बीच मारुति सुजुकी ने कुल 11,52,846 वाहन (घरेलू + निर्यात + ओईएम आपूर्ति + एलसीवी) बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेचे गए 871,490 वाहनों की तुलना में 32.28 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा, मुख्य रूप से घरेलू मॉडल में.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें