लॉगिन

बजाज ने कम की अपनी सबसे सस्ती बाइक रेन्ज CT100 की कीमतें, अब शुरुआती दाम Rs. 30,714

बाइक 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और बेस मॉडल CT100 B की एक्सशोरूम कीमत 30,714 रुपए हो गई है जो पहले 32,653 रुपए थी. जानें बाकी बाइक्स की घटी हुई कीमतें?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने चुपचाप अपनी एंट्री-लेवल और पॉपुलर बाइक्स CT100 रेन्ज की कीमतों में कटौती की है. यह बाइक 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके बेस मॉडल बजाज CT100 B की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत अब 30,714 रुपए हो गई है जो पहले 32,653 रुपए थी. इस बाइक पर कंपनी ने लगभग 2,000 रुपए की कटौती की है. कीमतों में कटौती के अलावा कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स और इंजन में कोई भी बइलाव नहीं किया है. इसका मतलब बजाज CT100 B भारत की सबसे सस्ती सवारी बाइक में से एक बनी हुई है. बाइक के मिड वेरिएंट की बात करें तो बजाज CT100 KS (किक स्टार्ट) की कीमत 38,637 से घटाकर 31,802 रुपए कर दी गई है और बाइक में 6,835 रुपए की कटौती हुई है.
     
    bajaj ct100b
    CT100 B पर कंपनी ने लगभग 2,000 रुपए की कटौती की है
     
    बजाज ऑटो ने CT100 इलैक्ट्रिक स्टार्ट (ES) अलॉय की कीमत में 2,112 रुपए की कटौती की है जिससे 41,997 रुपए कीमत घटकर 39,885 रुपए हो गई है. बाइक के तीनों वेरिएंट में लगे इंजन की बात करें तो बजाज ने CT100 B और KS अलॉय वेरिएंट में 99.27cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 7500 rpm पर 8 bhp पावर और 4500 rpm पर 8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बजाज CT100 ES अलॉय वेरिएंट में 102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 7.5 bhp पावर और 5500 rpm पर 8.24 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट्स को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.

    ये भी पढ़ें : सामने आई अपडेटेड बजाज पल्सर 150 के 2018 मॉडल की फोटो, जल्द लॉन्च होगी बाइक!
     
    बजाज CT100 रेन्ज में कंपनी ने अगले हिस्से के लिए 125mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में एसएनएस ट्विन शॉक अबज़ॉर्वर लगाए हैं. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. बजाज का दावा है कि इन तीनों बाइक्स की टॉप स्पीड 90  किमी/घंटा है. बजाज ने इन बाइक्स को ग्रामीण और छोटे शहरों को टार्गेट करके बनाया है जहां इस टू-व्हीलर को कच्चे और पक्के दोनों तरह के रास्तों पर चलाया जाता है और कभी इसपर सामान भी लादा जाता है. भारत में इस मोटरसाइकल रेन्ज का मुकाबला TVS स्पोर्ट, हीरो HF डॉन और डीलक्स, हीरो स्प्लैंडर iSmart और TVS XL 100 जैसी बाइक्स से होगा.

    ये भी पढ़ें : SC ने बाइक में पीछे बैठने वालों के लिए अनिवार्य किए सेफ्टी फीचर्स, SIAM की अपील रद्द
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें