carandbike logo

बजाज डॉमिनार 250 की कीमत में ₹ 16,800 की दमदार कटौती, जानें नई कीमत

यामाहा ने भी कुछ समय पहले ही FZ25 के दाम घटाए हैं जिसके बाद यह 250 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बन गई है. जानें डॉमिनार 250 के बारे में...

डॉमिनार 250 की एक्सशोरूम कीमत अब रु 1.54 लाख हो गई है expand फोटो देखें
डॉमिनार 250 की एक्सशोरूम कीमत अब रु 1.54 लाख हो गई है

बजाज ऑटो ने डॉमिनार 250 की कीमतों में बड़ी कटौती की है और अब बाइक के दाम रु 16,800 घटा दिए गए हैं. 2021 बजाज डॉमिनार 250 की एक्सशोरूम कीमत अब रु 1.54 लाख हो गई है जिसके बाद सेगमेंट में मुकाबले के हिसाब से बाइक काफी आकर्षक हो चुकी है. दिलचस्प यह है कि बजाज ने डॉमिनार 250 की कीमतें तब कम की हैं, जब इसी परिवार की बाकी दो कंपनियों - केटीएम और हुस्कवार्ना ने अपने दो-पहिया वाहनों के दाम हाल ही में बढ़ाए हैं. अब सुज़ुकी जिक्सर के मुकाबले डॉमिनार 250 की कीमत काफी कम हो चुकी है, इसके अलावा यामाहा ने भी कुछ समय पहले ही एफज़ैड25 के दाम घटाए हैं जिसके बाद यह 250 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बन गई है.

fks0dnmgसेगमेंट में मुकाबले के हिसाब से बाइक काफी आकर्षक हो चुकी है

बजाज ऑटो की यह मोटरसाइकिल डॉमिनार 400 का छोटा रूप है और कंपनी इसे स्पार्ट्स टूरिंग मशीन बता रही है जिसमें केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा है. 249 सीसी का ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 8500 आरपीएम पर 26.6 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को बीएस6 मानकों वाला बनाया है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है. बजाज ऑटो का दावा है कि डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किमी/घंटा है और 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 10.5 सेकंड लगता है.

ये भी पढ़ें : KTM, हुस्कवर्ना मोटरसाइकिलों की कीमतें ₹ 11,423 तक बढ़ीं

gm8i5eucसुज़ुकी जिक्सर के मुकाबले डॉमिनार 250 की कीमत काफी कम हो चुकी है

बजाज डॉमिनार 250 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में 300एमएम डिस्क के साथ पिछले व्हील में 230एमएम डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ ही कंपनी ने डुअल-चैनल एबीएस भी नई बाइक में उपलब्ध कराया है. बाइक में लंबी दूरी तय करने के लिए आरामदायक सीट और फ्यूल टैंक पर सेंकेडरी डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें समय, गियर पोज़िशन और ट्रिप की जानकारी मिलती है. बजाज डॉमिनार 250 में फुल एलईडी हैडलैंप के साथ ऑटो हैडलैंप फीचर और ट्विन-बैरल एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं. कंपनी इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट और दो कलर्स में बेचेगी जिसमें केयॉन रैड और वाइन ब्लैक शामिल है.

आप जिसमें इंटरेस्टेड हो

नाइ कार मॉडल्स

Be the first one to comment
Thanks for the comments.