लॉगिन

बिल्कुल नई बजाज डॉमिनार 250 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.60 लाख

अगले व्हील में 300mm डिस्क के साथ पिछले व्हील में 230mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ ही कंपनी ने डुअल-चैनल ABS भी बाइक में उपलब्ध कराया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने भारत में बिल्कुल नई डॉमिनार 250 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए रखी गई है. ये डॉमिनार 400 का छोटा रूप है और कंपनी इस मोटरसाइकल के साथ भी कामयाबी का वही स्वाद चखना चाहती है जो बजाज डॉमिनार 400 में कंपनी ने चखा है. बजाज इसे स्पार्ट्स टूरिंग मशीन बता रही है जिसमें KTM 250 ड्यूक से लिया गया इंजन लगा है. 248.8cc का ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 8500 rpm पर 26 bhp पावर और 6500 rpm पर 23.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को BS6 मानकों वाला बनाया है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है.

    bjo2v1hg248.8cc का इंजन 26 bhp पावर और 23.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है

    बजाज ऑटो का दावा है कि डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 kmph है और 0-100 kmph रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 10.5 सेकंड लगता है. डॉमिनार 250 के लॉन्च पर बात करते हुए मोटरसाइकल, बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा कि, "डॉमिनार ब्रांड ने अपनी अलग और मजबूत पहचान बना ली है जिसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी पसंद किया जाता है. डॉमिनार के चालकों ने इसे बाइक को 5 महाद्वीपों पर इसका परचम लहराया है जिसमें आर्कटिक से अंटार्कटिक शामिल हैं जिससे हज़ारों किलोमीटर की इस यात्रा ने डॉमिनार 400 की अलग ही छाप छोड़ी है. डॉमिनार 250 के साथ भी राइडर्स को बेहतरीन अनुभव मिलेगा."

    ये भी पढ़ें : हुस्क्वार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.80 लाख

    54ujairकंपनी इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में बेचेगी

    बजाज डॉमिनार 250 के अगले हिस्से में USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में 300mm डिस्क के साथ पिछले व्हील में 230mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ ही कंपनी ने डुअल-चैनल ABS भी नई बाइक में उपलब्ध कराया है. बाइक में लंबी दूरी तय करने के लिए आरामदायक सीट और फ्यूल टैंक पर सेंकेडरी डिस्प्ले लगाया गया है जिसमें समय, गियर पोज़िशन और ट्रिप की जानकारी मिलती है. बजाज डॉमिनार 250 में फुल LED हैडलैंप के साथ ऑटो हैडलैंप फीचर और ट्विन-बैरल एग्ज़्हॉस्ट दिया गया है जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं. कंपनी इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट और दो कलर्स में बेचेगी जिसमें केयॉन रैड और वाइन ब्लैक शामिल है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें