लॉगिन

BMW 3 सीरीज़ Gran Turismo का ‘Shadow Edition’ भारत में लॉन्च किया गया, कीमत Rs. 42.5 लाख

नए ‘Shadow Edition की कीमत बीएमडब्लू 3 सीरीज़ Gran Turismo के पहले बिकने वाले वेरिएंट्स से काफी कम है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 19, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बीएमडब्लू 3 सीरीज़ ग्रैन टूरिज्मो का नया 'शैडो एडिशन' बाज़ार में लॉन्च किया है. कार को 'एम स्पोर्ट' डिज़ाइन स्कीम में रु 42.50 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह कीमत बीएमडब्लू 3 सीरीज़ Gran Turismo के पहले बिकने वाले वेरिएंट्स से काफी कम है. कार में कई जगह काले हाई-ग्लॉस रंग का इस्तेमाल किया गया है जो ‘Shadow Edition' को 3GT के बाकी वेरिएंट्स से जुदा करता है. इसमें नौ स्लैट्स वाली गई किडनी ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स शामिल हैं. साथ ही 18 इंच के अलॉय व्हील्स और एग्जॉस्ट टेलपाइप को भी ब्लैक क्रोम लुक दिया गया है.

    90e0eugg

    कैबिन के अंदर एम स्पोर्ट्स लैदर स्टीयरिंग व्हील के साथ एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है

    कैबिन के अंदर अल्युमिनियम डोर सिल प्लेटें, एम स्पोर्ट्स लैदर स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एसी वेंट्स के चारों तरफ क्रोम लगाया गया है. एक बड़ी पैनोरमा शीशे की छत है, साथ ही वायरलेस चार्जर भी दिया गया है. इसके अलावा Apple CarPlay के साथ चलने वाला 22.3 सेंटीमीटर डिस्प्ले का बीएमडब्लू आईड्राइव सिस्टम, बीएमडब्ल्यू नेविगेशन सिस्टम, बीएमडब्ल्यू एप्स, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा भी लगाया गया है.

    यह भी पढ़ें: BMW की नई क्रूज़र मोटरसाइकिल R 18 सितंबर में भारत में की जाएगी लॉन्च

    73qve1no

    कार में कई जगह काले हाई-ग्लॉस रंग का इस्तेमाल किया गया है जो इसे 3GT के बाकी वेरिएंट्स से जुदा करता है.

    3 सीरीज़ Gran Turismo में पहले भी देखा जा चुका दो लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन यहां भी लगाया गया है. बीएमडब्ल्यू 330i ग्रैन टूरिज्मो-शैडो एडिशन 252 बीएचपी ताकत और 1,450 से 4,800 आरपीएम पर 350 एनएम अधिकतम टॉर्क बनाती है. कार केवल 6.1 सेकंड में 0 -100 किमी / घंटे का रफ्तार के पकड़ लेती है और इसे आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. साथ ही स्टियरिंग पर पैडल शिफ्टर भी लगाए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें