लॉगिन

इंडियन मोटरसाइकिल के BS4 मॉडलों पर ₹ 6.7 लाख तक की भारी छूट

छूट कंपनी की साल 2018 से 2020 के बीच की चुनिंदा BS4 बाइक्स पर है. मोटरसाइकिल हरियाणा में कंपनी के नाम से रेजिसटर्ड हैं और वर्तमान में दिल्ली में हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 12, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    बड़ी, भारी और दमदार क्रूज़र मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल अपने चुनिंदा मॉडलों पर ₹ 6.7 लाख तक की भारी छूट दे रही है. ये सभी मोटरसाइकिल 2018, 2019 और 2020 की BS4 मॉडल हैं और 1 अप्रैल, 2020 को BS6 मानदंडों के लागू होने से पहले रेजिसटर्ड की गई थीं. सभी मोटरसाइकिल हरियाणा में पंजीकृत हैं और इनको उन डीलरशिप पर भेज दिया जाएगा जहां से ग्राहक इनहें बुक करेंगे. कंपनी की कुछ डीलरशिप मोटरसाइकिलों को ₹ 1 लाख की कम राशि में भी बुक कर रही हैं.

    ma4k7frk

    2018 इंडियन स्काउट बॉबर अब ₹ 11.44 लाख में दी जा रही है 

    कुल छह मोटरसाइकिल हैं, जिन पर छूट दी जा रही है. कंपनी 2018 स्काउट बॉबर पर ₹ 4.3 लाख की बड़ी छूट दे रही है. इसके बात ग्राहक को अंतिम कीमत ₹ 11.44 लाख दी जा रही है. इसी तरह, 2020 स्काउट को ₹ 3.57 लाख की छूट के साथ पेश किया जा रहा है और एब आपको इस बाइक के लिए कुल ₹ 14.80 लाख का भुगतान करना होगा. सबसे बड़ी छूट 2018 चीफ डार्क हॉर्स के कुछ मॉडल पर है जहां आप ₹ 6.70 लाख बचा सकते हैं. मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत ₹ 23.67 लाख है लेकिन अब इसके लिए ₹ 16.96 लाख का भुगतान करना होगा.

    a78fd7p

    इन तीन मॉडलों के अलावा, इंडियन FTR 1200 रेंज पर भी काफी बड़ी छूट हैं. FTR 1200 S की ₹ 20.16 लाख की ऑन-रोड कीमत पर ₹ 3.85 लाख बच रहे हैं. इसी तरह, FTR 1200 एस रेस रेप्लिका की मौजूदा ऑन-रोड कीमत 22.67 लाख है और इस मोटरसाइकिल पर  ₹ 3.57 लाख की छूट है. यह भी हो सकता है कि डीलरों की छूट राशि में फर्क हो. तो अगर आप एक इंडियन बाइक खरीदना चाहते हैं, तो इस काम को करने यह एक अच्छा समय हो सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें