लॉगिन

बेनेली इंपीरियाल 400 अब Rs. 4,999 की कम ईएमआई के साथ उपलब्ध

बेनेली इंडिया BS6 इंपीरियाल 400 को रु 4,999 की कम ईएमआई पर पेश कर रही है. साथ ही बाइक की कीमत की 85 प्रतिशत तक फंडिंग भी की जा रही है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    त्यौहारों के मौसम आने के साथ ही, कंपनियां अपने मॉडलों पर आकर्षक योजनाओं की पेशकश कर रही हैं. इसी तरह, बेनेली बीएस 6 इंपीरियाल 400 पर रु 4,999 की कम ईएमआई योजना के साथ 85 प्रतिशत तक फाइनेंसिंग भी दे रही है. बीएस 6 इंपीरियाल की कीमतें रु 1.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. यह ऑफर भारत के सभी बेनेली डीलरशिप पर उपलब्ध होगा. इच्छुक ग्राहक रु 6,000 की टोकन राशि का भुगतान करके मोटरसाइकिल को ऑनलाइन या डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं.

    jups0oi

    अपने बीएस 4 मॉडल की तुलना में बाइक लगभग रु 20,000 महंगी है.

    इम्पीरियल 400 देश में कंपनी का पहला बीएस 6 मॉडल है और इसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था. यह बीएस 4 मॉडल की तुलना में लगभग रु 20,000 महंगा है. मोटरसाइकिल में 374 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो फ्यूल इंजेक्टेड है. 20.7 बीएचपी की अधिकतम ताकत अब 6,000 आरपीएम पर आती है, जो पहले 5,500 आरपीएम थी. बीएस6 मॉडल पर पहले 4,500 आरपीएम के कम, 3,500 आरपीएम पर 29 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. नए मॉडल पर 6-स्पीड गियरबॉक्स पहले जैसा ही है.

    यह भी पढ़ें: बेनेली इंडिया अगले कुछ महीनों में 7 नई BS6 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी

    7oinske4

    इच्छुक ग्राहक रु 6,000 की टोकन राशि का भुगतान करके मोटरसाइकिल कर सकते हैं. 

    डिज़ाइन के संदर्भ में, मोटरसाइकिल में कुछ नही बदला है. रेट्रो लुक के लिए गोल हेडलैम्प, दो सीटें और एक उठा हुआ हैंडलबार दिया गया है. मोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट व्हील और 18-इंच के रियर व्हील पर चलती है, जिसे स्पोक दिए है. आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं और पीछे दो शॉक एब्जॉर्बर लगे हैं. इंपीरियल 400 में डुअल-चैनल ABS है और यह दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ आती है. यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले महंगी है जिसकी कीमत रु 1.67 लाख है और दो चैनल ABS मॉडल के लिए रु 1.82 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें