लॉगिन

BS6 इंजन वाली सुज़ुकी ऐक्सेस 125 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 64,800

सुज़ुकी ने भारत में BS6 इंजन वाली ऐक्सेस 125 लॉन्च कर दी है जिसके ड्रम ब्रेक स्टील व्हील वेरिएंट की कीमत 64,800 रुपए है. जानें इसके टॉप मॉडल की कीमत.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 6, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी ने भारत में BS6 इंजन वाली ऐक्सेस 125 लॉन्च कर दी है जिसके ड्रम ब्रेक स्टील व्हील वेरिएंट की कीमत 64,800 रुपए रखी गई है, वहीं इसके टॉप मॉडल डिस्क ब्रक के साथ अलॉय व्हील की कीमत 69,500 रुपए है. सुज़ुकी ऐक्सेस 125 देश में बेची जाने वाली 125 सीसी स्कूटर है जिसकी वजह इसकी परफॉर्मेंस और सिंपल डिज़ाइन है. ये सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लि. का पहला BS6 मॉडल है और ये कंपनी का बीएस4 से BS6 में प्रवेश है. कंपनी ने आगामी एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपने आप को तैयार कर लिया है जो अप्रैल 2020 से लागू किए जाने वाले हैं.

    8pjfmgvये सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया का पहला BS6 मॉडल है

    सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर Koichiro Hirao ने कहा कि, “हमने पहली BS6 मानकों वाली स्कूटर बिल्कुल नई सुज़ुकी ऐक्सेस लॉन्च करके एक नए एरा में एंट्री की है. हम रेगुलेटरी टाइमलाइन से पहले अपने वाहनों में आगामी एमिशन नॉर्म्स से मेल खने वाली नई फैमिली स्कूटर लॉन्च करते हुए वर्ग महसूस कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि BS6 इंजन वाली सुज़ुकी ऐक्सेस 125 को ग्राहकों का पहले से ज़्यादा भरोसा मिलेगा.”

    p88686iनई जनरेशन के हिसाब से इसमें कुछ नए फीचर्स ऐड किए गए हैं

    सुज़ुकी ऐक्सेस 125 BS6 में 6,750 rpm पर 8.6 bhp पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन लगाया गया है. स्कूटी में कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके हैडलाइट को अब एलईडी बनाया गया है और इंस्ट्रुमेंट कंसोल को भी अपडेट किया गया है. ये अब भी पार्ट ऐनेलॉग और पार्ट डिजिटल यूनिट है लेकिन नई जनरेशन के हिसाब से इसमें कुछ नए फीचर्स ऐड किए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : 2020 होंडा एक्टिवा 6G BS6 के लॉन्च की जानकारी आई सामने, मिलेगा नया इंजन

    नई ऐक्सेस के स्टैंडर्ड वेरिएंट को अलॉय ड्रम ब्रेक, अलॉय डिस्क ब्रेक और स्टील ड्रम ब्रेक विकल्पों में पेश किया गया है. ये स्कूटर पांच कलर स्कीम - पर्ल सुज़ुकी डीप ब्लू, मैटेलिक पैटर्न प्लैटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटेलिक मैट फाइब्रॉइन ग्रे शामिल हैं. सुज़ुकी ने इस स्कूटर को स्पेशल एडिशन में भी पेश किया है जिसे अलॉय डिस्क और ड्रम ब्रेक वेरिएंट्स के साथ चार नए कलर्स मैटेलिक मैट बोर्डेऑक्स रैड, मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक और पर्ल मिराज व्हाइट में उपलब्ध कराया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें