लॉगिन

BS6 सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650 XT का टीज़र जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च

सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने आधिकारिक तौर पर BS6 वी-स्टॉर्म 650 XT का टीज़र अपनी वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया है. जानें कितनी अपडेट हुई नई बाइक?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने आधिकारिक तौर पर BS6 वी-स्टॉर्म 650 XT का टीज़र अपनी वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया है. इस टीज़र से ये साफ होता है कि कंपनी भारत में बहुत जल्द सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650 XT लॉन्च करने वाली है. हालांकि सुज़ुकी ने अबतक इस बाइक के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है. सुज़ुकी ने अपने बाइक लाइन-अप में खामोशी से इस दमदार बाइक को लिस्ट किया है और कंपनी ने कुछ मुख्य बाइक्स को वेबसाइट से हटा भी लिया है. जहां भारत के साथ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है, वहीं कंपनी इसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च करने का प्लान बना रही है.

    67ndqhbcकंपनी ने नई सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650 XT की कुछ जानकारी भी साझा की हैं

    टीज़र के अलावा कंपनी ने नई सुज़ुकी वी-स्टॉर्म 650 XT की कुछ जानकारी भी साझा की हैं. तकनीक रूप से नई बाइक में 645cc का पैरेलल-ट्वन इंजन लगाया गया है जो BS6 मानकों पर खरा उतरता है. कंपनी ने इस इंजन के पावर आउटपुट में हल्के बदलाव किए हों, ये संभव है. बाइक का BS4 मॉडल 645cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 70 bhp पावर और 62 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी संभवतः कई सारे फीचर्स पुरानी मोटरसाइकल से लेकर नई मोटरसाइकल में देने वाली है, इन फीचर्स में ऐनेलॉग डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, अडजस्टेबल विंड स्क्रीन, तीन-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, ईज़ी स्टार्ट सिस्टम और लो आरपीएम अस्सिट जैसे कई और शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : 2020 सुज़ुकी बर्गमैन 200 से कंपनी ने हटाया पर्दा, भारत में लॉन्च की संभावना कम

    सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपडेटेड वी-स्टॉर्म 650 XT के अगले हिस्से में 43mm अडजस्टेबल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में प्रीलोड-अडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन लगाए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो ये बाइक अगले व्हील में डुअल-310mm डिस्क और पिछले व्हील में 260mm डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आई है. हमारा मानना है कि कंपनी नई वी-स्टॉर्म 650 XT के कलर विकल्प समान ही रखे जाएंगे जिसमें चैंपियन येल्लो और पर्ल व्हाइट ग्लैशियर शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें