लॉगिन

TVS की 110 सीसी बाइक रेडिअन के दाम बढ़े, नई कीमत Rs. 59,942

TVS मोटर कंपनी ने BS6 Radeon कम्यूटर मोटरसाइकिल की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स


    TVS मोटर ने 2020 BS6 रेडिअन की कीमत में दूसरी बार इज़ाफा किया है. हांलाकि मोटरसाइकिल की कीमत में इस बार रु 200 की मामूली बढ़ोतरी ही की गई है. इसके बाद बाइक की नई शुरूआती कीमत रु 59,942 एक्स-शोरूम हो गई है. कंपनी ने मोटरसाइकिल को भारत में अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था और तब इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 58,992 और रु 64,992 के बीच रखी गई थी. BS6 मानकों में बदलाव के बाद TVS रेडिअन लगभग रु 8,600 रुपए महंगी हो गई थी.

    voa3kta8

    एक लीटर पेट्रोल में अब नई TVS रेडिअन 69.3 किमी चलती है

    इससे पहले बाइक की कीमत में रु 705 की बढ़ोतरी हुई थी. बाइक के BS6 मॉडल का सीधा मतलब है कि ये फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक के साथ आया है. BS6 TVS रेडिअन में 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड तकनीक वाला है और 7,350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी पावर के साथ 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. टॉर्क पहले जैसा ही है लेकिन ताकत करीब 0.22 बीएचपी कम हो गई है. कंपनी ने बाइक में लगे इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और दावा है कि यह पहले से 15 % ज़्यादा किफायती है.

    यह भी पढ़ें: TVS ज़ेस्ट 110 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 58,460

    30p02p8c

    BS6 मानकों में बदलाव के बाद TVS रेडिअन लगभग रु 8,600 रुपए महंगी हो गई थी.

    एक लीटर पेट्रोल में अब ये बाइक 69.3 किमी चलती है, वहीं इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है. TVS रेडिअन को 6 रंगों के विकल्पों में बाज़ार में उतारा गया है, वहीं इसके कम्यूटर मोटरसाइकल ऑफ दी ईयर एडिशन को ख़ास काली और ब्राउन पेन्ट स्कीम दी गई है. इस एडिशन के साथ डिस्क ब्रेक भी है जो बाइक के बेस वेरिएंट में नहीं दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें