लॉगिन

कार की बिक्री अप्रैल 2021: मारुति सुज़ुकी ने 2.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

मारुति सुज़ुकी ने पिछले साल अप्रैल में शून्य बिक्री दर्ज की थी जब पूरे देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया था.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 3, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अप्रैल 2021 में महीने-दर-महीने (MoM) की बिक्री में 2.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. मार्च 2021 में बेची गई 1,55,983 कारों की तुलना में इस बार 1,59,691 कारों की बिक्री हुई है. मारुति सुज़ुकी ने पिछले साल अप्रैल में शून्य बिक्री दर्ज की थी जब पूरे देश में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया था. 2019 में इसी महीने में हुई बिक्री की तुलना में, कंपनी ने 11.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जब 1,43,245 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

    scud1sj8

    अप्रैल 2021 में भी कई राज्यों में आंशिक रूप से लॉकडाउन से बिक्री पर बुरा असर पड़ा है.

    अप्रैल 2019 की तुलना में, मारुति सुज़ुकी ने एंट्री-लेवल मिनी सेगमेंट में 9.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें एस-प्रेसो और ऑल्टो जैसे मॉडल शामिल हैं. कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और टूर एस की 72,318 यूनिट्स की बिक्री रही, जबकि 2019 में इसी महीने में 72,146 कारों की बिक्री हुई थी. अप्रैल 2019 में बिकने वाली 2789 इकाइयों की तुलना में सियाज़ सेडान की बिक्री 43.81 प्रतिशत गिरी है. विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा, एक्सएल 6, एस-क्रॉस और ईको जैसे मॉडल वाले यूवी सेगमेंट में 1,35,879 यूनिट के साथ बिक्री में मामूली बढ़त हुई है.

    यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन ज़रूरतमंदों के काम आ सके, इसीलिए मारुति सुज़ुकी समय से पहले करेगी फैक्ट्री की मरम्मत

    अगर अप्रैल 2018 से तुलना की जाए, तो मारुति सुज़ुकी ने इस बार बिक्री में 7.68 प्रतिशत की गिरावट देखी है क्योंकि तब 1,72,986 कारों की बिक्री हुई थी. अप्रैल 2021 में बिक्री पर बुरा असर पड़ा है क्योंकि भारत फिर से कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आ गया है और कई राज्यों में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें