लॉगिन

एमजी मोटर ने दिसंबर 2020 की बिक्री में 33% की वृद्धि दर्ज की

एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर 2020 में कुल 4010 कारें बेचीं, जिसमें हेक्टर एसयूवी की 3430 इकाइयाँ शामिल हैं जबकि बाकी ZS और ग्लॉस्टर जैसे मॉडल हैं.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर 2020 के लिए अपनी खुदरा बिक्री की सूचना दी है और कंपनी ने पिछले महीने कुल 4010 कारें बेची हैं. इसमें एमजी हेक्टर की 3430 इकाइयां शामिल हैं जबकि बाकी जेडएस और ग्लॉस्टर जैसे मॉडल हैं. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि 2019 की तुलना में 2020 के दौरान कुल बिक्री में 77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. COVID-19 महामारी के मद्देनजर इस साल कई अड़चनों को देखते हुए यह वृद्धि प्रभावशाली है. कंपनी को दिसंबर में हेक्टर के लिए 5000 से अधिक बुकिंग और जेडएस ईवी के लिए 200 बुकिंग मिली, जो 2020 में किसी भी महीने के लिए सबसे ज़्यादा है.

    ppaec3i8

    कंपनी को दिसंबर में हेक्टर के लिए 5000 से अधिक बुकिंग मिली हैं

    एमजी मोटर साल की शुरुआत जनवरी 2020 के पहले 10 दिनों के दौरान गुजरात में हलोल प्लांट में एक नियोजित वार्षिक रखरखाव शटडाउन के साथ करेगी. कंपनी ने अपने बयान में पुष्टि की है कि यह उत्पादन को प्रभावित करेगा. हालांकि मार्च 2021 तक उत्पादन को स्थिर करना चाहती है और अपने प्लांट पर पर एमजी ग्लस्टर के उत्पादन को बढ़ाने की प्रक्रिया में है. कंपनी को अपनी नई एसयूवी के लिए 3000 से अधिक बुकिंग हासिल हुई हैं, जिनमें से पिछले दो महीनों में 1085 कारों को रिटेल किया गया है.

    यह भी पढ़ें: 2021 MG हैक्टर फेसलिफ्ट के लॉन्च की जानकारी आई सामने, मिलेगा नया लुक

    ब्रांड ने 2020 में एमजी हेक्टर की 25,000 से अधिक इकाइयों और इसी अवधि के दौरान एमजी जेडएस ईवी की 1243 इकाइयां बेचीं. यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2020 में लॉन्च के समय 2800 से अधिक बुकिंग मिली थी, जो पिछले साल मार्च में बढ़कर 3000 यूनिट हो गई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें