लॉगिन

कार की बिक्री दिसंबर 2020: टाटा ने 8 सालों में सबसे अधिक यात्री वाहन बिक्री दर्ज की

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर और दिसंबर 2020 के बीच 68,803 यात्री वाहन बेचे हैं जो पिछले साल के मुकाबले 89 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2020 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है और यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी की तिमाही बिक्री अक्टूबर और दिसंबर 2020 के बीच 68,803 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि कि तुलना में 89 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है जब 36,354 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यह 33 तिमाहियों या आठ वर्षों में यात्री वाहनों के लिए टाटा की सबसे बेहतर बिक्री है. इस बीच, दिसंबर 2020 में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 23,545 इकाई रही, जो दिसंबर 2019 में बेची गई 12,785 इकाइयों की तुलना में 84 प्रतिशत ज़्यादा थी.

    th9k7od

    वाहन निर्माता की थोक की तुलना में खुदरा बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.  

    टाटा की कुल घरेलू बिक्री (यात्री और वाणिज्यिक वाहन) पिछले महीने 53,430 इकाइयों की रही, जो दिसंबर 2019 में बिकने वाली 44,254 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि थी. कुल मिलाकर तीसरी तिमाही में वाहन निर्माता ने 150,958 इकाइयों की बिक्री देखी जो पिछले साल बिकी 121,463 इकाइयों से 24 प्रतिशत ज़्यादा है. सिर्फ कमर्शल वाहनों की बात करें को कंपनी ने पिछले महीने 8377 इकाइयाँ बेचीं, दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 6957 था. दिसंबर 2020 में टाटा की कुल घरेलू सीवी की बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 29,885 यूनिट हो गई.

    यह भी पढ़ें: टाटा की नई छोटी एसयूवी HBX को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया

    बिक्री में यह एक मजबूत पोर्टफोलियो के कारण आई है जिसमें टियागो, टिगॉर और नेक्सॉन फेसलिफ्ट और हैरियर और अल्ट्रोज़ जैसे नए मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने Nexon EV के लिए पिछली तिमाही में 1253 सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन मिले, जबकि कार की 418 इकाइयां अकेले दिसंबर 2020 में बेची गईं. वाहन निर्माता ने कहा कि थोक की तुलना में खुदरा बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें