लॉगिन

ऑटो बिक्री दिसंबर 2021: ह्यून्दे 32 प्रतिशत की गिरावट के साथ तीसरे स्थान पर आई

दिसंबर 2021 में ह्यून्दे इंडिया की घरेलू बिक्री 32,312 कारों की रही, जबकि कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) की बिक्री में साल-दर-साल 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री दिसंबर 2021 में 32,312 कारों की रही. दिसंबर 2020 में बेची गई 47,400 कारों की तुलना में कंपनी की बिक्री में 31.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, और इसके साथ ही टाटा मोटर्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई. टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 35,300 कारों की बिक्री की है. जबकि पिछले साल दिसंबर में बिक्री संख्या में कमी आई थी, कुल मिलाकर बिक्री के मामले में दिसंबर 2021 टाटा मोटर्स  के लिए ह्यून्दे की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी रहा. दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज ने कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) के बीच 505,033 कारें बेचीं, जो कैलेंडर वर्ष 2020 के दौरान बेची गई 423,642 कारों की तुलना में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती हैं और कैलेंडर वर्ष 2021 में टाटा मोटर्स से 1.7 लाख कारें ज्यादा बेची है.

    यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में 2,255 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की

    कैलेंडर वर्ष 2021 के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, ह्यून्दे मोटर इंडिया के डायरेक्टर,मार्केटिंग सेल्ज़ एंड सर्विस, तरुण गर्ग ने कहा, "प्रमुख पुरजों ki  आपूर्ति बाधाओं के बावजूद, HMI ने हमारे प्रिय ग्राहकों को अपनी पसंदीदा ह्यून्दे कारों की सुचारू डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए चुनौतियों का प्रबंधन किया है. क्रेटा, निओस, वेन्यू, ऑरा, अल्काजर, वर्ना, आई20 और टक्सन जैसे मजबूत ब्रांडों के साथ ह्यून्दे मोटर इंडिया प्रत्येक सेगमेंट में बेंचमार्क उत्पादों की पेशकश जारी रखे हुए है.”

    bkrv7e3sकैलेंडर वर्ष 2021 में ह्यून्दे इंडिया ने टाटा मोटर्स से 1.7 लाख कारें ज्यादा बेची है

    उन्होंने आगे कहा, "हमारे ब्रांडों के लिए एक उत्कृष्ट बाजार प्रतिक्रिया के साथ, HMI ने पिछले साल के बिक्री प्रदर्शन की तुलना में कैलेंडर वर्ष 2021 में घरेलू बाजार में 19.2 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की है. हम अपने सभी ग्राहकों के ह्यून्दे ब्रांड के प्रति उनके भरोसे और प्यार के लिए आभारी हैं. हम इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के सिद्धांतों पर आधारित स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस की शुरुआत के साथ ग्राहकों को खुश करना जारी रखेंगे.”

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री 2021: एमजी मोटर इंडिया ने 2021 में 40,273 कारें बेचीं

    इस बीच, दिसंबर 2021 में निर्यात 16,621 कारों का रहा, जो दिसंबर 2020 में 19,350 कारों का रहा, और निर्यात में इस साल 14.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निर्यात हालांकि पिछले साल के दौरान ह्यून्दे का मजबूत रहा, कंपनी ने पिछले साल 130,380 कारों की शिपिंग की, जबकि 2020 में यह संख्या 98,900 कारों की रही और निर्यात में 31.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. कुल मिलाकर, ह्यून्दे की घरेलू और निर्यात बिक्री कैलेंडर वर्ष 2021 में 21.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 635,413 कारों की रही.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें