लॉगिन

मार्च 2021 कार बिक्रीः ह्यून्दे ने घरेलू बाज़ार में बेची 52,600 कारें, मामूली बढ़त दर्ज

फरवरी 2021 में कंपनी ने 51,600 वाहन बेचे थे और इस मुताबिक महीना-दर-महीना बिक्री में मामूली 1.34% की बढ़ोतरी हुई है. जानें किन कारों ने बढ़ाई बिक्री?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने घोषणा कर दी है कि मार्च 2021 में कंपनी ने 52,600 वाहन भारत में बेचे हैं. कंपनी की मानें तो पिछले साल से तुलना करने पर 100 प्रतिशत का इज़ाफा देखा गया है. हम आपको बताना चाहेंगे कि मार्च 2020 में देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी वजह कोरोना महामारी है और कंपनी इसी के चलते महीने के अंतिम सप्ताह में कोई वाहन नहीं बेच पाई थी. हालांकि बिक्री में यह इज़ाफा गौर फरमाने लायक है क्योंकि फरवरी 2021 में कंपनी ने 51,600 वाहन बेचे थे और इसके मुताबिक महीना-दर-महीना बिक्री में मामूली 1.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

    3td323qgनई जनरेशन क्रेटा, आई20 ने बिक्री में बड़ा योगदान दिया है

    ह्यून्दे इंडिया के निर्यात की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने 12.021 वाहन निर्यात किए हैं. ह्यून्दे ने निर्यात में भी 100 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है जहां पिछले साल इसी महीने कंपनी ने कुल 5,979 वाहन विदेशों में भेजे थे. निर्यात में मार्च 2021 के परिणाम काफी प्रभवशाली हैं क्योंकि जब इनकी तुलना फरवरी 2021 से करते हैं तो 10,200 यूनिट के मुकाबले यहां 17.85 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है.

    ये भी पढ़ें : मार्च 2021 कार बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने महीना-दर-महीना बिक्री में दर्ज की 2% बढ़त

    omnjsdt8कंपनी भारतीय बाज़ार में जल्द ही नई अल्काज़ार 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है

    नई जनरेशन क्रेटा, आई20 ने बिक्री में बड़ा योगदान दिया है जिससे कंपनी ने मार्च 2021 में बढ़त दर्ज की है. अब कंपनी भारतीय बाज़ार में जल्द ही नई अल्काज़ार 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इस आकार की कार ने कंपनी के लिए काफी बेहतर परिणाम दिए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा की इस मुकाबले के दौर में ह्यून्दे की नई 7-सीटर अगले वित्तीय वर्ष में बिक्री को कितना आगे लेकर जाती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें