लॉगिन

मार्च 2021 कार बिक्रीः महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में बेचे 38,277 वाहन, बढ़त 3 अंकों में

मार्च 2020 से तुलना करें तो महिंद्रा ने 6,125 वाहन बेचे थे जो पिछले महीने साल-दर-साल बिक्री में 525 प्रतिशत का इज़ाफा दर्शाता है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2021 में मासिक बिक्री के आंकड़े साझा किए हैं. पिछले महीने महिंद्रा ने घरेलू बाज़ार में कुल 38,277 वाहन बेचे जो फरवरी 2021 में बिके 26,950 वाहन के मुकाबले महीना-दर-महीना 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. हालांकि मार्च 2020 से तुलना करें तो महिंद्रा ने कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में छाए लॉकडाउन वाले महीन में 6,125 वाहन बेचे थे जो साल-दर-साल बिक्री में 525 प्रतिशत का इज़ाफा दर्शाता है. हालांकि पिछले साल इसी महीने से इन आंकडों की तुलना करना फायदेमंद नहीं है, क्योंकि यह अनियमितता के चलते सामने आए हैं.

    9kf60k9oमार्च 2021 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 16,643 यूनिट रही

    मार्च 2021 में महिंद्रा ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 16,700 वाहन बेचे हैं जो फरवरी 2021 में बिके 15,391 वाहन के मुकाबले 8.5 प्रतिशत बढ़ोतरी है. हालांकि घरेलू बाज़ार में मार्च 2020 में बिके 3,383 पैसेंजर वाहनों से तुलना करें तो पिछले महीने महिंद्रा ने 394 प्रतिशत इज़ाफा साल-दर-साल बिक्री में किया है. मार्च 2021 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 16,643 यूनिट रही, वहीं बाकी के 57 वाहन कारों और वैन सेगमेंट से हैं जिनमें महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. कमर्शियल वाहनों की बात करें तो मार्च 2021 में कंपनी ने 21,577 वाहन बेचे जो संख्या फरवरी 2021 में 19,699 यूनिट थी, यहां महिंद्रा ने महीना-दर-महीना बिक्री में 9.5 प्रतिशत इज़ाफा दर्ज किया है. हालांकि पिछले साल इसी महीने से तुलना करें तो कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 686 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है.

    mahindra trucksकमर्शियल वाहनों की बात करें तो मार्च 2021 में कंपनी ने 21,577 वाहन बेचे

    बिक्री के इस प्रदर्शन पर बात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के ऑटोमोटिव डिविजन के चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर वीजय नाकरा ने कहा कि, “महिंद्रा में हम दमदार मांग के दौर में आ चुके हैं और यहां हमें बाज़ार में बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300, बिल्कुल नई थार और बोलेरो पिकअप के लिए अच्छी संख्या में बुकिंग मिली है. यहां तक कि सप्लाई में अनियमितता के बावजूद बोलेरो की बिक्री पिछले महीने पूरे वित्तीय वर्ष में सबसे ज़्यादा रही. हमने पिछले कुछ महीनों में उत्पादन को काफी मात्रा में बढ़ाया है और हमें लगता है कि अगले कुछ महीनों तक सप्लाई की चुनौतियां कायम रहेंगी और इसके बाद धीरे-धीरे यह काम पटरी पर लौटेगा.”

    ये भी पढ़े : मार्च 2021 कार बिक्रीः मारुति सुज़ुकी ने महीना-दर-महीना बिक्री में दर्ज की 2% बढ़त

    निर्यात की बात करें तो मार्च 2021 में महिंद्रा ने 2,126 वाहन विदेशों में भेजे हैं जो फरवरी 2021 में निर्यात किए गए 1,827 वाहन के मुकाबले 16.3 प्रतिशत बढ़त पर है. हालांकि पिछले साल मार्च में निर्यात किए 554 वाहन से तुलना करें तो महिंद्रा के निर्यात में मार्च 2021 में साल-दर-साल 284 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें