लॉगिन

कार बिक्री मई 2021: मारुति सुजुकी ने लॉकडाउन के बीच बेचे 46,555 वाहन

अप्रैल 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 159,691 यूनिट तक पहुंच गई थी, जबकि एक साल पहले मई 2020 में यह आंकड़ा 18,539 यूनिट था.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 1, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी इंडिया ने मई 2021 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है, जिसके मुताबिक कुल 46,555 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई है. संख्या में गिरावट कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर और कई राज्यों द्वारा लगाए गए कुल लॉकडाउन का परिणाम है. अप्रैल 2021 में बेचे कुल 159,691 वाहनों की तुलना में, मारुति सुजुकी इंडिया ने मई में बिक्री में 71 प्रतिशत की गिरावट देखी है. वहीं मई 2020 में बेची गई 18,539 कारों की तुलना में, कंपनी ने 60 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.

    df2l4aao

    एंट्री-लेवल कारें, कॉम्पैक्ट हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री 25,103 यूनिट्स की रही. 

    अकेले घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री 33,771 इकाईयों की रही, जो अप्रैल 2021 में भारत में बेची गई 137,151 इकाइयों की तुलना में 75 प्रतिशत की गिरावट है. हालाँकि, मई 2020 में बेची गई 13,865 कारों की तुलना में कंपनी ने घरेलू बिक्री में 59 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. एंट्री-लेवल कारें, कॉम्पैक्ट हैचबैक और सबकॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री 25,103 यूनिट्स की रही, जबकि कंपनी ने सियाज़ कॉम्पैक्ट सेडान की 349 यूनिट्स की बिक्री की. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री, जिसमें विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा, एक्सएल 6, जिप्सी और एस-क्रॉस शामिल हैं, 6,355 यूनिट्स रही.

    यह भी पढ़ें: कैसे दे सकते हैं अपनी मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट को एक अलग पहचान

    ईको वैन और कंपनी के हल्के कमर्शल वाहन सुपर कैरी की बिक्री 1096 और 868 यूनिट रही. कंपनी ने टोयोटा को बलेनो और विटारा ब्रेज़ा की 1,522 इकाइयां भी दीं. मारुति ने मई 2021 में कुल 11,262 कारे निर्यात कीं, जो अप्रैल 2021 में निर्यात की गई 17,237 कारों की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट है. लेकिन मई 2020 में निर्यात किए गए 4,651 वाहनों की तुलना में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें