लॉगिन

carandbike Awards 2021: हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 बनी सबसे अच्छी एंट्री परफॉर्मेंस बाइक

इस मुकाबले में स्वार्टपिलेन 250 के सामने इसी की जोड़ीदार विटपिलेन 250 और बजाज डॉमिनार 250 आईं, इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए बाइक ने यह अवॉर्ड जीता है.
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 19, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    पिछले साल बजाज ऑटो ने हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 भारत में लॉन्च की थी और जो इस साल कार एंड बाइक अवॉर्ड्स 2021 में शामिल की गई. इस नई बाइक ने 2021 के लिए एंट्री परफॉर्मेंस बाइक का खि़ताब जीत लिया है. इस मुकाबले में स्वार्टपिलेन 250 के सामने इसी की जोड़ीदार विटपिलेन 250 और बजाज डॉमिनार 250 आईं, इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए बाइक ने यह अवॉर्ड जीता है. हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 केटीएम ड्यूक 250 पर आधारित है और इसका इंजन भी समान ही है, इसके अलावा बाइक का चेसिस भी केटीएम ड्यूक 250 से लिया जा सकता है.

    q907u55gमुकाबले में स्वार्टपिलेन 250 के सामने इसी की जोड़ीदार विटपिलेन 250 और बजाज डॉमिनार 250 आईं

    हुस्कवार्ना नई स्वार्टपिलेन 250 को देशभर के 275 शहरों की 400 केटीएम डीलरशिप के ज़रिए बेच रही है. हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 में 248सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9000 आरपीएम पर 30 बीएचपी पावर और 7500 आरपीएम पर 24 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों हुस्कवार्ना बाइक्स के साथ 43एमएम का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : carandbike Awards 2021: हीरो एक्सट्रीम 160R बनी प्रिमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल

    ul6mhq9kहुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 केटीएम ड्यूक 250 पर आधारित है

    दोनों नई हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 बाइक्स को निओ-रेट्रो डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है. स्वार्टपिलेन 250 नाम का मतलब काला तीर है जो स्वीडिश भाषा से लिया गया है और इस बाइक को स्क्रैंबलर डिज़ाइन के साथ अधिक अपराइट स्टैंस दिया गया है जिसे डुअल स्पोर्ट टायर्स और सम्प गार्ड के साथ पेश किया गया है. बाइक के साथ रेट्रो स्टाइल का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जिसकी अंडरपिनिंग्स केटीएम 250 ड्यूक से ली गई है और इसे ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    हुस्क्वारना स्वार्टपिलेन 250 पर अधिक शोध

    लोकप्रिय हुस्क्वारना मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें