लॉगिन

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने 2021 में दर्ज की 130 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने 2021 में तीन अंकों की वृद्धि दर्ज की है, जिसमें हीरो इलेक्ट्रिक सबसे आगे है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 6, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स हमारे बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट लगता है और यह 2021 में भी विकास की राह पर जारी था. 2021 में कुल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की 2,33,971 यूनिट्स की बिक्री के साथ पूरे 132 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 2020 में 1,00,736 यूनिट्स ही बिकी थीं. यह हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स है जिनकी बिक्री में पिछले साल प्रमुख वृद्धि हुई है. कम गति वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के विपरीत, जिन्हें पंजीकृत करने की आवश्यकता नहीं है, 25 किमी प्रति घंटे से अधिक की शीर्ष गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होते हैं.

    1,42,829 इकाइयों में, पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों ने 425 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की, और कुल मात्रा का 61 प्रतिशत अच्छा माना जा सकता है. एक साल पहले केवल 27,206 पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी और 2020 में कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी सिर्फ 27 प्रतिशत थी. गैर-पंजीकृत या कम गति वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बात करें तो, जहां गति 25 किमी प्रति घंटे तक सीमित है इस खंड में पिछले साल 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, 2020 में बेची गई 73,529 इकाइयों की तुलना में 91,142 इकाइयों की बिक्री हुई.

    okvo1e88ओकिनावा 2021 में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड था

    सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, "हमने पिछले कुछ महीनों से पूरे ईवी क्षेत्र में बेहतर दिन नहीं देखे हैं. पिछले 15 वर्षों में, हमने सामूहिक रूप से लगभग 1 मिलियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, ई-थ्री व्हीलर, ई-कार और ई-बस, बेची हैं और हम जनवरी 2022 की शुरुअता में केवल एक वर्ष में समान रूप से 1 मिलियन यूनिट बेचने की संभावना रखते हैं. फेम 2 के माध्यम से ईवी नीति में हालिया सकारात्मक बदलाव एक गेम-चेंजर साबित हो रहे हैं और एक स्वच्छ और हरित परिवहन क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा पारंपरिक ईंधन के खिलाफ निर्णायक कदम उठाना महत्वपूर्ण हैं. आकर्षक कीमतों, कम मेंटनेंस कॉस्ट और साधारण रखरखाव के कारण ग्राहकों ने पेट्रोल दोपहिया के मुकाबले इलेक्ट्रिक की तरफ आना शुरू कर दिया है. हाल के महीनों में रुझानों के अनुसार, अगले 12 महीनों में पिछले 12 महीनों की तुलना में 5 से 6 गुना वृद्धि देखी जा सकती है."

    8va7ku6एथर एनर्जी 2021 में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड था

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की 2020 में वृद्धि को कम इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. 2021 में, हीरो इलेक्ट्रिक 46,214 इकाइयों के साथ सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड बन गया, उसके बाद ओकिनावा 29,868 इकाइयों और एथर 15,836 इकाइयों पर रहा.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें