लॉगिन

ETO मोटर्स दिल्ली-एनसीआर में 2,500 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी

ETO मोटर्स सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल, कार्यालयों, कॉलेजों और निजी स्वामित्व वाली जगहों जैसे घर और अपार्टमेंट में ईवी चार्जर लगने का काम करेगी
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 5, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    मोबिलिटी सॉल्यूशंस फर्म ETO मोटर्स ने अगले 2-3 सालों में दिल्ली-एनसीआर में लगभग 2,000-3,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने एक बयान में घोषणा की ETO मोटर्स ने पहले ही देश भर में 30 मेगावाट से अधिक ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किए हुए है, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल के साथ यह साझेदारी भारत को चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों से उबरने में मदद करने के साथ स्मार्ट और किफायती चार्जिंग समाधान प्रदान करने में मदद करेगी. अगले 5 सालों में, ETO मोटर्स इस क्षेत्र में 10,000 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर विचार कर रही है.

    यह भी पढ़ें : भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

    दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों (DISCOMs) बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और टाटा पावर डीडीएल ने जुलाई 2021 में तीन साल की अवधि के लिए बीएसईएस राजधानी द्वारा जारी एक टेंडर के माध्यम से सब्सिडी वाले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए ETO मोटर्स को नियुक्त और सूचीबद्ध किया है. सिंगल विंडो सुविधा ग्राहकों को DISCOM की वेबसाइटों पर विभिन्न चार्जर्स की लागत और उनकी तुलना, चार्जर ऑर्डर करने और सिंगल कॉल या ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से चार्जर लगवाया जा सकता है. प्रोत्साहन के रूप में, दिल्ली सरकार पहले 30,000 चार्जिंग स्टेशनों के लिए ₹ 6,000 की सब्सिडी दे रही है.

    niti ev charging stations new delhiETO मोटर्स को दिल्ली में बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और टाटा पावर डीडीएल द्वारा सूचीबद्ध किया गया है

    एन के रावल ETO मोटर्स के एमडी और सीईओ ने कहा, "ETO मोटर्स बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल द्वारा पैनल में शामिल खिलाड़ियों में से एक होने के नाते, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में राष्ट्रीय राजधानी में अपना योगदान देने के लिए खुश है, जो ईवी ईकोसिस्टम की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण होगा."

    यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए बजाज ने भारत में उत्पादन प्लांट की घोषणा की

    दिल्ली सरकार ने शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए और दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के लिए 7 अगस्त, 2020 को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी. नीति का उद्देश्य दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार लाना और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक ईकोसिस्टम तैयार करना था. दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन योजना के तहत ETO मोटर्स सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल, कार्यालयों, कॉलेजों और निजी स्वामित्व वाली जगहों जैसे घर और अपार्टमेंट में ईवी चार्जर लगने का काम करेगी.

    यह भी पढ़ें : EV बैटरी बनाने में भारत शीर्ष 10 देशों में शामिल हुआ

    ETO मोटर्स हैदराबाद स्थित 360-डिग्री इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन भी बनाती है और एक फ्लीट ऑपरेटर और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी प्रदान करती है. ईटीओ मोटर्स अभी देश भर में हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलोर, नोएडा, नागपुर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जैसे शहरों में काम कर रही है, जो यात्री और कार्गो दोनों की अंतिम मील की जरूरतों को पूरा कर रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें