फिएट का असल नाम Fabbrica Italiana Automobili Torino (F.I.A.T.) है और ये एक इटालियन ऑटोमोबिल कार निर्माता कंपनी है जिसकी स्थापना 1899 में कई गई थी। ये कंपनी हर तरह के इंजन, रेलवे इंजन, मिलिट्री व्हीकल, फार्म ट्रैक्टर्स और एयरक्राफ्ट का निर्माण करती थी। बाद में इस कंपनी ने कार निर्माण क्षेत्र में कदम रखा। फिएट द्वारा तैयार इंजन का इस्तेमाल कई मशहूर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में करती हैं। भारत में फिएट ने साल 1997 में टाटा मोटर्स के साथ मिलकर फिएट इंडिया ऑटोमोबिल की स्थापना की थी। दोनों कंपनियों ने मिलकर पुणे के नज़दीक रंजनगांव में एक प्लांट की स्थापना की जहां टाटा और फिएट के कार और इंजन तैयार किए जाते थे।