लॉगिन

शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ाए गए पेट्रोल, डीज़ल के दाम

आज, 7 मई को, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें रु. 91.27 प्रति लीटर पर हैं, जबकि डीज़ल की दरें रु. 81.73 प्रति लीटर पर आ गई हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 7, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    18 दिनों तक अपरिवर्तित रहने के बाद, आज लगातार तीसरे चौथे पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. आज, 7 मई को, दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 28 पैसे बढ़कर रु 91.27 प्रति लीटर पर हैं. वहीं डीज़ल की दरों में 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब यह रु 81.72 प्रति लीटर पर है. देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में 27 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल की कीमतें रु 97.61 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं, जबकि डीज़ल की कीमतें 33 पैसे की बढ़ोतरी के साथ रु 88.82 प्रति लीटर पर आ गई हैं.

    b90ss694

    मुंबई में 27 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल की कीमतें रु 97.61 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं

    अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें आज रु 91.41 प्रति लीटर पर हैं जो कल से 27 पैसे ज़्यादा है, जबकि डीज़ल की कीमतें 32 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रु 84.57 प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई, जो अब रु 93.15 प्रति लीटर हैं, जबकि डीज़ल की दर 30 पैसे बढ़कर रु 86.65 प्रति लीटर हो गई है.

    यह भी पढ़ें: देश में खाद्य तेल आधारित बायोडीज़ल की पहली सप्लाय को हरी झंडी दिखाई गई

    बेंगलुरू में आज पेट्रोल के दाम 29 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रु 94.30 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं, जबकि डीज़ल 33 पैसे महंगा होकर रु 86.64 प्रति लीटर हो गया है. वहीं, हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर रु 94.86 प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि शहर में डीज़ल की कीमतें 26 पैसे की बढ़ोतरी के साथ रु 89.03 प्रति लीटर हो गई हैं. पिछले 4 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 88 पैसे और रु 1.06 प्रति लीटर बढ़ी हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें