लॉगिन

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर इज़ाफा, श्रीगंगानगर में डीज़ल Rs. 100/लीटर के पार

यह पहली बार है जब डीज़ल के दाम ने रु 100/लीटर का आंकड़ा छुआ है और राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह रु 100.05/लीटर बेचा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 12, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है जिससे इंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीज़ल विक्रेता कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन इंधन के दाम बढ़ाए हैं. इंधन विक्रेताओं के नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 27 पैसा/लीटर और 22 पैसा/लीटर उछाल आया है. यह पहली बार है जब डीज़ल के दाम ने रु 100/लीटर का आंकड़ा छुआ है और राजस्थान के श्रीगंगानगर में इंधन रु 100.05/लीटर बेचा जा रहा है. दूसरी तरह पेट्रोल की कीमत रु 107 प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं. 4 मई 2021 के बाद यह 24वीं बार है जब देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा किया गया है जिससे पेट्रोल की कीमत रु 6 प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत रु 6.46 प्रति लीटर बढ़ी है.

    uc6snhn

    12 जून 2021 को 5 बड़े शहरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम

    शहर

    पेट्रोल

    डीज़ल

    दिल्ली

    रु 96.12

    रु 86.98

    मुंबई

    रु 102.30

    रु 94.39

    चेन्नई

    रु 97.43

    रु 91.64

    कोलकाता

    रु 96.06

    रु 89.83

    बेंगलुरु

    रु 99.33

    रु 92.21

    दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत रु 95.85 से बढ़कर रु 96.12 प्रति लीटर पहुंच गई है और डीज़ल के दाम रु 86.76 से बढ़कर रु 86.98 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. सभी महानगरों में सबसे महंगा इंधन मुंबई में बिक रहा है जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 102.30 हे चुकी है, वहीं डीज़ल 94.39 प्रति लीटर पहुंच गया है.

    ये भी पढ़ें : नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मई 2021 में आई 55 % गिरावट, वजह लॉकडाउन

    बाकी महानगरों पर नज़र डालें तो चेन्नई में पेट्रोल और डीज़ल की प्रति लीटर कीमत क्रमशः रु 97.43 और रु 91.64 हो गई है. कोलकाता में भी पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्रमशः रु 96.06 प्रति लीटर और रु 89.83 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. बेंगलुरु में अब प्रति लीटर पेट्रोल रु 99.33 का बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम रु 92.21 प्रति लीटर पर आ चुके हैं. मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले में पेट्रोल क्रमशः रु 106.87 और रु 106.51 प्रति लीटर बिक रहा है. दूसरी ओर डीज़ल के दाम क्रमशः रु 97.98 प्रति लीटर और रु 97.65 प्रति लीटर पर आ चुके हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें