लॉगिन

गर्मियों में वाहन का टैंक फुल करवाना चाहिये या नहीं? इंडियन ऑयल ने दिया ये जवाब

इंडियन ऑयल का एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके बाद कंपनी ने खुद सामने आकर उस खबर का खंडन किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 11, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश की जानी-मानी ऑयल निर्माता इंडियन ऑयल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक संदेश का खंडन करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है. दरअसल, पिछले दिनों कुछ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया था कि गर्मियों का मौसम आ गया है और तापमान लगातार बढ़ रहा है इ लिए अपने वाहनों की टंकी को पूरा न भरवाकर उसमें कुछ खाली जगह छोड़ दें, ताकि उसमें हवा जाने की जगह रहे. पोस्ट में यह भी कहा गया कि हाल ही में 5 दुर्घटनाएं तापमान के बढ़ने की वजह से हुई हैं. मैसेज में आगे लिखा था कि इस खबर को अपने परिवार तक भी पहुंचाएं ताकि आपके चहीते लोग किसी अप्रिय घटना का शिकार होने से बच सकें.

    undefined

    अब इंडियन ऑयल ने इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण पेश किया है और ट्विटर के माध्यम से एक पोस्ट में लिखा,"#इंडियनऑयल की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा. सर्दी या गर्मी की परवाह किए बिना वाहन की क्षमता के हिसाब से उसमें अधिकतम ईंधन भरवाना पूरी तरह से सुरक्षित है."

    कंपनी के इस स्पष्टीकरण के बाद ट्विटर पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों भारत में पेट्रो-डीज़ल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं और पिछले महीने की 22 तारीख के बाद से पारंपरिक ईंधन के दामों लगातार वृद्धि देखने को मिली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें