लॉगिन

जेनेवा मोटर शोः पॉर्श ने हटाया बिल्कुल नई 911 GT3 RS से पर्दा, 3.2 सेकंड में 100 kmph स्पीड

जेनेवा मोटर शो शुरू हो चुका है और वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने कॉन्सेप्ट और बाकी वाहनों को इस शो में शोकेस करना शुरू कर दिया है. तेज़ रफ्तार कारें बनाने वाली कंपनी पॉर्श ने भी मिशन ई क्रॉस टूरिज़्मो के साथ अपनी बिल्कुल नई मेंटल जीटी 911 GT3 RS से पर्दा हटा लिया है. टैप कर जानें कार की टाप स्पीड?
Calendar-icon

द्वारा अंशुमन साकल्ले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 7, 2018

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    जेनेवा मोटर शो 2018 शुरू हो चुका है और वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने शानदार कॉन्सेप्ट और बाकी वाहनों को इस शो में शोकेस करना शुरू कर दिया है. तेज़ रफ्तार कारें बनाने वाली कंपनी पॉर्श ने भी मिशन ई क्रॉस टूरिज़्मो के साथ अपनी बिल्कुल नई मेंटल जीटी 911 GT3 RS से पर्दा हटा लिया है. इस कार को मेंटल कहा गया है क्योंकि 911 GT3 RS में 4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो नेचुरली एस्पायर्ड है. यह इंजन बेहद दमदार है और कुल 520 bhp पावर जनरेट करता है जो पॉर्श 911 GT3 के मुकाबले 20 bhp ज़्यादा है. यह कार सिर्फ और सिर्फ 3.2 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है.
     
    porsche 911 gt3 rs
    इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है
     
    पॉर्श का यह तीसरा GT मॉडल है जिसे कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अनवीन किया है. 911 GT3 RS के साथ पॉर्श 911 GT3 और 911 GT2 RS से भी पर्दा हटा लिया है. दिलचस्प है कि पॉर्श ने इस का के माइलेज की भी जानकारी दी है जो GT3 RS के लिए 7.81 kmpl है. पॉर्श ने कार का वज़न कर करने पर भी काफी काम किया है जिसके लिए कार्बन-फाइबर की सीट्स के साथ हल्के डोर पैलन लगाए हैं. कंपनी बिना किसी अतिरिक्त दाम लिए कार के साथ क्लबस्पोर्ट पैकेज मुहैया करा रही है.

    ये भी पढ़ें : जेनेवा मोटर शो: रेनॉ ने हटाया इलैक्ट्रिक रोबोट कार से पर्दा, बिना ड्राइवर के चलती है EZ-GO
     
    porsche 911 gt3 rs
    911 GT3 RS का इंजन बेहद दमदार है और कुल 520 bhp पावर जनरेट करता है
     
    अगर आप अपना ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी ज़्यादा दिलचस्प बनाना चाहते हैं तो GT3 RS में मैग्नीशियम अलॉय व्हील्स और कार्बन फाइबर के पुर्ज़ों के साथ वेसाच पैकेज वाला चेसिस लगवा सकते हैं. पॉर्श 911 GT3 RS के आर्म की बॉल जॉइंट्स इलास्टोकिनेमैटिक बियरिंग वाले हैं. कार में 20-इंच अलॉय के साथ अगले हिस्से में 265/35 स्पोर्ट टायर्स और पिछले हिस्से में 21-इंच के 325/30 टायर्स लगाए गए हैं. पॉर्श ने बिल्कुल नई 911 GT3 RS के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और कार की कीमत के साथ बाकी जानकारी अप्रैल 2018 के मध्य तक मुहैया कराई जाएगी.

    ये भी पढ़ें : जेनेवा मोटर शो 2018: टाटा ने पेश की ईविज़न कॉन्सेप्ट सिडान, शानदार लुक में हुई शोकेस
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय पोर्श मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें