लॉगिन

मंदी को लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मांग पर जवाब देगी सरकार - फायनेंस मिनिस्टर

ऑटोमोबाइल जगत में आई मंदी पर फायनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार ऑटो इंडस्ट्री की मांग पर जवाब देगी. जानें किसे बताया मंदी का कारण?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 11, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    भारतीय ऑटोमोबाइल जगत में आई मंदी पर फायनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार ऑटो इंडस्ट्री की मांग पर जवाब देगी. ऑटो इंडस्ट्री पिछले कुछ महीने से बिक्री में भारी गिरावट देख रही है और अगस्त 2019 में इंडस्ट्री की कुल बिक्री दो दशक में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में कंपनियों ने एकजुट होकर सरकार से फिलहाल लग रहे जीएसटी में कमी करने की मांग की है, फिर चाहे वो कुछ समय में लिए क्यों ना हो. एएनआई ने कोट किया है निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री BS6 और मिलेनियल माइंडसेट से अभी प्रभावित हुई है, अब ग्राहक कार खरीदने की जगह ओला और उबेर इस्तेमाल कर रहे हैं."

    ये भी पढ़े : हाईब्रिड वाहनों पर दिया जाए इलैक्ट्रिक वाहनों वाला GST बेनिफिट - नितिन गडकरी

    अगस्त 2019 के आंकड़े बताते हैं कि 1997-98 के बाद बिक्री में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है. दो-पहिया वाहनों की बिक्री 3 साल में सबसे कम आंकी गई है. पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री में 31.57% की गिरावट देखी गई है, अगस्त 2018 में बिके 2,87,198 यूनिट वाहन के मुकाबले अगस्त 2019 में कंपनी 1,96,524 वाहन बेच पाई है. इनमें सबसे ज़्यादा घाटा पैजेंजर कार बिक्री में हुआ है जिसमें 41.09% गिरावट दर्ज की गई है. शुक्र है कि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में मामूली 2.2% की गिरावट देखी गई है. वैन सैगमेंट में भी इंडस्ट्री ने भारी 47.36% की कमी दर्ज की है.

    ये भी पढ़े : 1997-98 के बाद सबसे बुरे स्तर पर पहुंची देश के ऑटोमोबाइल सैक्टर की मासिक बिक्री

    भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में 22.24% की गिरावट दर्ज की है, अगस्त 2018 में बिकी 19,47,304 यूनिट के मुकाबले अगस्त 2019 में 15,14,196 यूनिट बिक पाई हैं. स्कूटर्स, मोटरसाइकल और मोपेड की बिक्री में क्रमशः 22%, 22 % और 21% की कमी देखी गई है. मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में भी भारी कमी आई है और 54.3% की कमी के साथ कंपनियों ने अगस्त 2019 में महज़ 15,573 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा पिछले साल इसी समय 34,073 पर था. हल्के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी 28.21% की गिरावट दर्ज की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें