लॉगिन

हीरो XPulse 200 4V का लॉन्च आया करीब, कंपनी ने दिखाई झलक

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई XPulse 200 4V के लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ संकेत दिए हैं.
loader

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 6, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    नई हीरो XPulse 200 4V को 7 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च किया जा सकता है, अगर मोटरसाइकिल के नए टीज़र पर विश्वास किया जाए. नई XPulse 200 में चार-वाल्व इंजन मिलेगा जिसमें वर्तमान हीरो XPulse 200 के दो-वाल्व सिंगल-सिलेंडर 199 सीसी इंजन की तुलना में थोड़ी अधिक शक्ति और प्रदर्शन मिलने की उम्मीद है. वर्तमान हीरो XPulse 200 एक 199.6 सीसी, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग करती है जो 8,500 आरपीएम पर 17.8 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 16.45 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. नए मॉडल को थोड़ी अधिक शक्ति और टॉर्क के साथ आना चाहिए, जिससे नई बाइक बेहतर हाईवे परफॉर्मेंस दे पाएगी.

    undefined

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सोशल मीडिया चैनलों और आधिकारिक वेबसाइट पर नई XPulse 200 4V को टीज किया है. इंजन में बदलाव के अलावा, बाइक नए रंगों और ग्राफिक्स के साथ भी आएगी, और इसमें नॉबी टायर, लंबी सीट और लंबी सस्पेंशन ट्रैवल के साथ एक्सेसरी रैली किट भी मिलेगा. नए मॉडल की ऑफ-रोड के मामले में भी मौजूदा XPulse 200 से बेहतर होने की उम्मीद है. रैली किट XPulse 200 को उबड़-खाबड़ इलाकों में ले जाने के लिए और भी अधिक क्षमता देता है.

    यह भी पढ़े: हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2021 में कुल बिक्री में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी

    मौजूदा हीरो XPulse 200 सिंगल-चैनल ABS में उपलब्ध है और इसकी कीमत ₹ 1.23 लाख (एक्स-शोरूम) है. वहीं हीरो XPulse 200 4V की कीमत ₹ 1.30 लाख (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी. सुधारों के साथ XPulse 200 की और भी बेहतर बनने की उम्मीद है और नया चार-वाल्व मॉडल अभी भी एक बहुत ही अच्छी शुरुआती स्तर की ऑफ-रोड बाइक के रुप में आएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें