लॉगिन

हीरो एक्सट्रीम 160R: इसी कीमत में खरीद सकते हैं ये 5 मोटरसाइकिल

जहां हीरो ने 160cc सैगमेंट में देरी से पैर पसारे हैं, वहीं ये बाइक इस सैगमेंट में सबसे किफायती बनी हुई है. जानें मुकाबले में कौन सी बाइक्स हैं शामिल?
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 29, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो एक्सट्रीम 160R हीरो की नई प्रिमियम सवारी मोटरसाइकिल है और 160 सीसी मोटरसाइकिल सैगमेंट में नई हीरो बाइक को दमदार मुकाबला मिल रहा है. एक्सट्रीम 160R दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसके बेस वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 99.950 है, ये कीमत बाइक के डुअल डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए रु 1,03,500 तक जाती है. इस मोटरसाइकिल के मुकाबले में कई दमदार प्रतिद्वंदी खड़े हैं जो दमदार ब्रांड्स से संबंध रखते हैं. जहां हीरो ने 160 सीसी सैगमेंट में कुछ देरी से पैर पसारे हैं, वहीं अब भी ये बाइक इस सैगमेंट में सबसे किफायती बनी हुई है. हीरो ने एक्सट्रीम 160R की कीमत को काफी आकर्षक रखा है और इसी वजह से ग्राहक बाइक को पसंद करेंगे. हालांकि इस खबर में हम आपकों 5 ऐसी बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं जो आप इसी कीमत में खरीद सकते हैं.

    pno1v8gcयामाहा FZ FI के स्टैंडर्ड मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत रु 99,700 है

    यामाहा FZ FI/FZ-S FI

    यामाहा FZ वो बाइक है जिसने इस सैगमेंट की नीव रखी है. इस मोटरसाइकिल के द्वारा कंपनी ने सामान्य सवारी मोटरसाइकिल में स्टाइल, डायमेंशन और प्रिमियम अंदाज़ को जोड़ा है. कीमत के मामले में हीरो एक्सट्रीम 160R इस सैगमेंट में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. यामाहा FZ FI के स्टैंडर्ड मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत रु 99,700 है जो यामाहा FZ-S FI के लिए रु 1,03,200 तक जाती है.

    s1ua9odदो वेरिएंट्स में उपलब्ध ये मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 160R से थोड़ी महंगी है

    होंडा एक्स-ब्लेड

    होंडा एक्स-ब्लेड 160 सीसी की प्रिमियम सवारी मोटरसाइकिल है जो हीरो की भूतपूर्व साथी है और कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को हाल में कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के अलावा नए बीएस6 नियमों के हिसाब से तैयार करके बाज़ार में पेश किया है. दो वेरिएंट्स में उपलब्ध ये मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 160R से थोड़ी महंगी है. बाइक के सिंगल डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत रु 1,06,687 है, वहीं डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत रु 1,10,968 रखी गई है.

    bajaj pulsar ns160 first rideकागज़ी तौर पर पल्सर NS160 इस सैगमेंट की सबसे दमदार बाइक बताई गई है

    बजाज पल्सर NS160

    बजाज पल्सर NS160 सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है जिसमें दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक देने के अलावा कंपनी ने सिंगल-चैनल एबीएस भी पेश किया है. बजाज पल्सर NS160 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत रु 1,06,899 है. कागज़ी तौर पर पल्सर NS160 इस सैगमेंट की सबसे दमदार बाइक बताई गई है जो चार-वाल्व, 160 सीसी इंजन के साथ आती है, ये इंजन 9000 आरपीएम पर 17 बीएचपी पावर और 7250 आरपीएम पर 14.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    i9qjikiबाइक के बीएस6 मॉडल के कुछ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं

    TVS अपाचे RTR 160 4V

    इस सैगमेंट में डिज़ाइन, फीचर्स, परफॉर्मेंस और डायनामिक्स की बात करें तो TVS अपाचे RTR 160 4V संभवतः बेंचमार्क बना चुकी है जिसका पूरा साथ सुज़ुकी जिक्सर देती है. बाइक के बीएस6 मॉडल के कुछ कॉस्मैटिक बदलाव दिए गए हैं जिनमें एलईडी हैडलाइट्स और नए ग्राफिक्स शामिल हैं. अपाचे RTR 160 4V दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत रु 1,04,000 है, वहीं डुअल डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत रु 1,07,050 रखी गई है.

    gprr8bosसैगमेंट के हिसाब से बाइक का इंजन काफी दमदार है और इंधन भी बचाता है

    सुज़ुकी जिक्सर

    सुज़ुकी जिक्सर स्टाइल, बिल्ट क्वालिटी, परफॉर्मेंस और राइडिंग डायनामिक्स के मामले में सैगमेंट की लीडर साबित हुई है. 160 सीसी सैगमेंट के हिसाब से बाइक का इंजन काफी दमदार है और इंधन भी बचाता है. हालांकि इस सैगमेंट में ये बाइक सबसे महंगी भी है. स्टैंडर्ड सुज़ुकी जिक्सर इकलौते वेरिएंट में उपलब्ध है जो दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ आता है और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत रु 1,23,940 रखी गई है. जिक्सर एसएफ मोटोजीपी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत रु 1,24,970 तय की गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    हीरो एक्सट्रीम 160R पर अधिक शोध

    लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें